Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
मुरैना, 15 जुलाई (हि.स.)। मध्य प्रदेश तथा सीमावर्ती राजस्थान क्षेत्र में हो रही बारिश का परिणाम चम्बल नदी में दिखाई दे रहा है। बीते 24 घंटे के दौरान चम्बल नदी का जल स्तर 7 मीटर बढक़र 130 मीटर पर पहुंच गया।
बताया जा रहा है कि मंगलवार देर रात तक चम्बल नदी के राजघाट पर यह जल स्तर 132 मीटर तक पहुंचने की संभावना बताई जा रही है। इससे जिला प्रशासन ने राजस्व अमले के साथ-साथ सम्पूर्ण ग्रामीण अमले को गांव-गांव में सतत निगरानी रखने के निर्देश दिये हैं।
चम्बल व अन्य नदियों के तटीयवर्ती 91 गांव में अलर्ट कर दिया गया है। जिससे ग्रामीण सतर्क रहे। वहीं कोतवाल बांध का जल स्तर 552.50 फीट से अधिक होने पर विगत दिवस सुबह 2 गेट ढाई-ढाई फीट खोले गये, जिसमें देर शाम तक 6 हजार क्यूसेक जल की निकासी की गई। विगत दिवस सुबह राजस्थान के कोटा बेराज से चम्बल नदी में 2 लाख 2 हजार क्यूसेक पानी रिलीज किया गया था।
इस पानी के आज देर रात तक चम्बल नदी के राजघाट पर पहुंचने की संभावना है, हालांकि इससे पूर्व ही चम्बल नदी में सहायक नदियों पार्वती व कालीसिंध सहित श्योपुर मुरैना के जंगल व बीहड़ का पानी लगातार आ रहा है। इससे बीते 24 घंटों के दौरान चम्बल नदी का जल स्तर आज सुबह 10 बजे राजघाट पर 130 मीटर 30 सेन्टीमीटर पर दिखाई दिया। जबकि विगत दिवस सुबह 10 बजे चम्बल का जल स्तर 123 मीटर 50 सेन्टीमीटर दर्ज किया गया था।
चम्बल के बढ़ते जल स्तर को लेकर जिला प्रशासन द्वारा राजस्व व ग्रामीण अमले को सतत निगरानी के निर्देश दिये हैं। ग्रामीणों को नदी तट से दूर रहने की चेतावनी दी गई है। इसी तरह जिले के जंगल से निकलने वाली बरसाती नदी कुरई, बांसुरई, सोएं, सोन सहित क्वारी, आसन, सांक भी उफान पर हैं। प्रशासन द्वारा नदीघाट के साथ-साथ रपटों पर भी निगरानी की जा रही है। ग्रामीण क्षेत्र की नदियों में उफान आने से 3 से आवागमन मार्ग पर निर्मित रपटों पर तीन से चार फुट ऊपर पानी निकल रहा है।
इस संबंध में मुरैना एडीएम सीबी प्रसाद का कहना है कि चम्बल में आज देर रात तक जल स्तर और बढ़ सकता है, लेकिन खतरे के निशान से काफी नीचे होने के कारण नुकसान नहीं है, हालांकि सभी 91 गांव में अलर्ट जारी कर ग्रामीण अमले को निगरानी के लिये तैनात कर दिया गया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजू विश्वकर्मा