Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
- बुधवार को भी जारी रहेगी नामांकन प्रक्रिया, मतदान 22 जुलाई को और मतगणना 23 जुलाई को होगी
मुरादाबाद, 15 जुलाई (हि.स.)। दि बार एसोसिएशन एण्ड लाईब्रेरी मुरादाबाद के वार्षिक निर्वाचन में नामांकन के दूसरे दिन मंगलवार को 21 पदों के लिए 35 अधिवक्ता प्रत्याशियों ने नामांकन कराया। पहले दिन सोमवार को 41 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र जमा किए थे। एल्डर्स कमेटी और चुनाव समिति ने नामांकन प्रक्रिया बार एसोसिएशन हाल में कराई। बुधवार को तीसरे दिन भी नामांकन जारी रहेंगे।
नामांकन के दूसरे दिन अध्यक्ष पद के लिए अमीरुल हसन जाफरी ने नामांकन कराया, वहीं महासचिव पद के लिए कपिल गुप्ता, अब्दुल रहमान, दिनेश चंद तिवारी, कुलभूषण सक्सेना, प्रभात सिंघल ने नामांकन कराये। कोषाध्यक्ष पद के लिए पारुल अग्रवाल (जैन) ने अपना पर्चा दाखिल किया। वरिष्ठ उपाध्यक्ष के पद हेतु अरविंद मोहन मल्होत्रा ने नामांकन कराया। कनिष्ठ उपाध्यक्ष हेतु आसिफ अतीक और खलील अहमद ने नामांकन कराये। संयुक्त सचिव पद के लिए विनीत गौड, आवरण अग्रवाल, जितेंद्र प्रताप सिंह जेपी, मंजू बिहार, अलका शर्मा, दीपिका वर्मा, हबीब हुसैन, प्रतीक गोयल, और राजू गुप्ता ने नामांकन कराये। सदस्य कार्यकारिणी वरिष्ठ पद हेतु नीरज सिंह, अनिल गुप्ता, जाबिर हुसैन, सुरेंद्र कुमार शर्मा, कैलाश सिंह, शिवकुमार गौतम, अशीष उपाध्याय, आकाश, अनुपम सिंह, श्याम रंजन भारद्वाज, श्रीमती मुन्नी देवी ने नामांकन कराये वहीं सदस्य कार्यकारिणी कनिष्ठ वर्ग हेतु फिरोज़ आलम, काजल सिंह, उमर अब्बास, लोकेश कुमार, सुनील कुमार सक्सेना,और पंकज शर्मा ने अपने नामांकन कराये। इस प्रकार कुल 76 नामांकन दो दिन में किए गए।
नामांकन के समय एल्डर्स कमेटी के चैयरमेन रामाशंकर, विजय गुप्ता, सुभाष चन्द्र गर्ग, सुधीर गुप्ता महेश चन्द्र त्यागी के साथ चुनाव समिति के सदस्यगण उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल