Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
बरेली, 15 जुलाई (हि.स.) । सीबीगंज क्षेत्र के मथुरापुर गांव स्थित प्रसिद्ध मदरसा जमीयतुर्रजा इस्लामिक स्टडीज सेंटर, जहां हर साल उर्स-ए-रजवी मनाया जाता है, मंगलवार को उस वक्त मातम में डूब गया जब बिहार से पढ़ने आए एक छात्र ने फांसी लगाकर जान दे दी। मृतक की पहचान कटिहार, बिहार निवासी 22 वर्षीय मोहम्मद ओवैस के रूप में हुई है, जो मदरसे में आलिम कोर्स का छात्र था।
बताया जा रहा है कि ओवैस अपने रिश्तेदार युवती से तय निकाह टूटने से मानसिक तनाव में था। पुलिस प्रथम दृष्टया इसे आत्महत्या मान रही है, हालांकि मामले की सच्चाई पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही स्पष्ट हो पाएगी। उधर, मदरसा प्रबंधन और मृतक के परिजन पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर रहे हैं, जिससे पुलिस के सामने भी असमंजस की स्थिति बनी हुई है।
मंगलवार सुबह सभी छात्र रोजाना की तरह क्लास में चले गए, लेकिन ओवैस नहीं पहुंचा। जब करीब 11 बजे इंटरवल में छात्र हॉस्टल लौटे, तो कमरा नंबर 87 का दरवाजा अंदर से बंद मिला। आवाज लगाने पर कोई प्रतिक्रिया न मिलने पर दरवाजा तोड़ा गया। अंदर का नज़ारा देखकर सबकी रूह कांप उठी, ओवैस गमछे के सहारे पंखे से लटका हुआ था।
सूचना मिलते ही थाना सीबीगंज प्रभारी अभिषेक सिंह टीम के साथ मौके पर पहुंचे और कमरे की तलाशी ली। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने की तैयारी की जा रही थी, मगर इस दौरान मदरसा प्रबंधन पोस्टमार्टम से इनकार करते नजर आए। पुलिस अभी परिजनों के पहुंचने का इंतजार कर रही है।
पुलिस की प्रारम्भिक जांच में सामने आया है कि ओवैस का निकाह बिहार में ही एक रिश्तेदार युवती से तय हुआ था, लेकिन कुछ समय पहले यह रिश्ता टूट गया। तभी से वह गुमसुम रहने लगा था और अवसाद में चला गया। पुलिस का मानना है कि इसी मानसिक तनाव में आकर उसने यह कदम उठाया।
गौरतलब है कि, यह वही मदरसा है जिसे आला हजरत परिवार के सदस्य संचालित करते हैं और जहां हर साल बड़ी संख्या में जायरीन उर्स-ए-रजवी में शामिल होने आते हैं। छात्र की मौत से मदरसे का माहौल गमगीन हो गया है। फिलहाल पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है।
हिन्दुस्थान समाचार / देश दीपक गंगवार