सड़क हादसे में बीएसएफ जवान की मौत
नदिया, 14 जुलाई (हि.स.)। पश्चिम बंगाल के नदिया जिले के हरिणघाटा इलाके में रविवार को हुए एक सड़क हादसे में बीएसएफ के एक जवान की मौत हो गई। मृतक की पहचान 56 वर्षीय सुबलचंद्र दास के रूप में हुई है। वे पूर्व बर्दवान जिले के कालना निवासी थे। सूत्रों से म
सड़क हादसे में बीएसएफ जवान की मौत


नदिया, 14 जुलाई (हि.स.)। पश्चिम बंगाल के नदिया जिले के हरिणघाटा इलाके में रविवार को हुए एक सड़क हादसे में बीएसएफ के एक जवान की मौत हो गई। मृतक की पहचान 56 वर्षीय सुबलचंद्र दास के रूप में हुई है। वे पूर्व बर्दवान जिले के कालना निवासी थे।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, रविवार दोपहर सुबलचंद्र दास अपने घर से ड्यूटी पर जाने के लिए मोटरसाइकिल से निकले थे। इसी दौरान जब वह कांचरापाड़ा से हरिणघाटा की ओर बढ़ रहे थे, तभी तेज बारिश के बीच उनकी बाइक एक पिकअप वैन से टकरा गई।

स्थानीय लोगों के अनुसार, यह हादसा हरिणघाटा ग्रामीण अस्पताल के समीप जगुली इलाके में हुआ। सामने से आ रहे पिकअप वैन से मोटरसाइकिल की सीधी टक्कर हो गई, जिससे सुबलचंद्र दास सड़क पर गिर पड़े और गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने तुरंत उन्हें सड़क से उठाकर हरिणघाटा ग्रामीण अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

घटना की सूचना मिलते ही मोहनपुर पुलिस फाड़ी की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त पिकअप वैन और उसके चालक को हिरासत में ले लिया है।

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय पाण्डेय