वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी ने चुनाव आयाेग से की सही समय पर मतदाता पुनरीक्षण कराने की मांग
पटना, 13 जुलाई (हि.स.)। बिहार में मतदाता सूची पुनरीक्षण काे लेकर विपक्ष लगातार हमलावर है।विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के प्रमुख और बिहार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी ने आज महागठबंधन के संयुक्त पत्रकार वार्ता में एक बार फिर चुनाव आयोग से मतदाता पुनरी
वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी ने चुनाव आयाेग से की सही समय पर मतदाता पुनरीक्षण कराने की मांग


पटना, 13 जुलाई (हि.स.)। बिहार में मतदाता सूची पुनरीक्षण काे लेकर विपक्ष लगातार हमलावर है।विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के प्रमुख और बिहार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी ने आज महागठबंधन के संयुक्त पत्रकार वार्ता में एक बार फिर चुनाव आयोग से मतदाता पुनरीक्षण का कार्य रोकने की मांग की है।

उन्होंने कहा कि नोटबंदी के बाद जिस तरह पूरे देश की जनता परेशान थी, उसी तरह इस वोटबंदी के बाद बिहार की जनता परेशान है। उन्होंने कहा कि हमें भाजपा से उम्मीद नहीं है लेकिन उनके सहयोगी पार्टियों से उम्मीद है कि वे इस मतदाता परीक्षण का विरोध करें।

उन्होंने इसे जल्दबाजी में लिया गया फैसला बताते हुए कहा कि इससे गरीब और पिछड़े की परेशानी बढ़ गई है। उन्होंने कहा कि बिहार जागरूक राज्य है, लेकिन यहां के लोगों का वोटर लिस्ट से नाम काटने की रणनीति बनाई गई है। आज बीएलओ परेशान हैं। जो सत्यापन के लिए फॉर्म जमा कर रहे हैं, उन्हें कोई पावती नहीं मिल पा रही है।

वीआईपी के प्रमुख मुकेश सहनी ने कहा कि हम लोग मतदाता परीक्षण को सही समय में कराने के पक्ष में हैं। इसे लोकसभा चुनाव के तुरंत बाद कराया जा सकता था या विधानसभा चुनाव के बाद भी हो सकता है। उन्होंने सवाल उठाया कि आखिर विधानसभा चुनाव के पहले इसकी जरूरत क्यों पड़ी?

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / चंदा कुमारी