Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
जम्मू, 13 जुलाई (हि.स.)। संस्कृत, संस्कृति के संवर्धन एवं सामाजिक सेवा को समर्पित श्री कैलख ज्योतिष एवं वैदिक संस्थान ट्रस्ट रायपुर (ठठर) जम्मू द्वारा संस्कृत माह के अंतर्गत मढ़ विधानसभा क्षेत्र के ऐतिहासिक श्री बाबा जित्तो देवस्थान झिड़ी मंदिर परिसर में एक दिवसीय निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में कुल 355 मरीजों ने स्वास्थ्य परामर्श, जांच तथा निःशुल्क औषधि वितरण का लाभ प्राप्त किया। साथ ही आयुर्वेदिक पौधों का वितरण कर पर्यावरण संरक्षण का भी संदेश दिया गया।
इस सेवा-कार्य का शुभारंभ भाजपा के प्रखर वक्ता एवं जम्मू नॉर्थ विधानसभा क्षेत्र के विधायक शाम लाल शर्मा द्वारा किया गया। विशिष्ट अतिथि के रूप में मंदिर के महंत जगदीश मेहता, ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत रोहित शास्त्री तथा बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक, सामाजिक कार्यकर्ता और श्रद्धालु मौजूद रहे।
विधायक शाम लाल शर्मा ने ट्रस्ट की सेवाभावी कार्यप्रणाली की सराहना करते हुए कहा कि श्री कैलख ट्रस्ट देववाणी संस्कृत के प्रचार-प्रसार के साथ-साथ समाज कल्याण में भी अग्रणी भूमिका निभा रहा है। संस्कृत हमारी संस्कृति की आत्मा है और महंत रोहित शास्त्री के नेतृत्व में यह ट्रस्ट संस्कृत, संस्कृति और समाज तीनों के कल्याण हेतु प्रतिबद्ध है। उन्होंने यह भी कहा कि स्वास्थ्य सेवा जनहित का मूल आधार है और इस प्रकार के चिकित्सा शिविर समाज को मानसिक, शारीरिक एवं बौद्धिक रूप से जागरूक और सशक्त बनाते हैं। हर व्यक्ति को अच्छा स्वास्थ्य मिलना उसका अधिकार है और इसके लिए जन-जागरूकता जरूरी है। ट्रस्ट इस दिशा में अनुकरणीय कार्य कर रहा है।
जगदीश मेहता ने भी ट्रस्ट की प्रशंसा करते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में जहां बहुत से लोग संसाधनों के अभाव में चिकित्सा सुविधाओं से वंचित रह जाते हैं वहां इस प्रकार के निःशुल्क शिविर अत्यंत लाभकारी सिद्ध होते हैं। यह सेवा कार्य मानवता की सच्ची सेवा है। उन्होंने आगे कहा कि संस्कृत जैसी दिव्य भाषा को गांव-गांव तक पहुँचाने का जो कार्य ट्रस्ट कर रहा है वह प्रशंसनीय है। महंत रोहित शास्त्री जैसे युवा संस्कृत-सेवी वास्तव में बधाई के पात्र हैं।
इस निःशुल्क शिविर में अनुभवी चिकित्सकों की टीम ने रोगियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया और उपयुक्त सलाह एवं औषधियां निःशुल्क प्रदान कीं। उपस्थित चिकित्सकों में शामिल रहे डॉ. विश्व गुप्ता, डॉ. संजय शर्मा, डॉ. विनोद खजूरिया, डॉ. विद्युप्त गुप्ता। सभी चिकित्सकों ने शिविर में सेवा भाव से भाग लिया और ग्रामीण जनता को लाभ पहुंचाया।
शिविर के समापन अवसर पर औषधीय और आयुर्वेदिक पौधों का वितरण कर पर्यावरण के प्रति जागरूकता का संदेश भी दिया गया। संस्कृत और पर्यावरण दोनों के संरक्षण को एक साथ जोड़कर श्री कैलख ट्रस्ट ने एक प्रेरणास्पद उदाहरण प्रस्तुत किया।
इस अवसर पर समाज के विभिन्न वर्गों से आए प्रतिष्ठित लोग भी उपस्थित रहे जिनमें प्रमुख रूप से राकेश सिंह, मन्नू मेहता, भुवनेश मेहता, योगेश मेहता, दिल बहादुर सिंह, पूर्व सरपंच आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का समापन महंत रोहित शास्त्री के आभार प्रदर्शन के साथ हुआ। उन्होंने सभी अतिथियों, चिकित्सकों, पुलिस अधिकारियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं और ट्रस्ट के समर्पित सदस्यों का धन्यवाद किया। उन्होंने यह विश्वास दिलाया कि ट्रस्ट भविष्य में भी इसी प्रकार सेवा, संस्कृत और संस्कृति की त्रिवेणी को जन-जन तक पहुँचाता रहेगा।
हिन्दुस्थान समाचार / अमरीक सिंह