Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
हल्द्वानी, 13 जुलाई (हि.स.)। शहर में सिटी बस सेवा के लिए विभागीय कवायद अंतिम चरण में है। यह सेवा 21 जुलाई से शहर के छह मार्गों पर शुरू होने जा रही है। इसके तहत उद्घाटन के दिन छह रूटों पर करीब 30 बसें दौड़ाने की तैयारी है।
ज्ञात हो कि स्थानीय लोग लंबे समय से सिटी बस सेवा शुरू होने के इंतजार में हैं। वर्तमान में शहर में एक छोर से दूसरे पर जाने के लिए ईं रिक्शा और टेंपो के अलावा अन्य सस्ता विकल्प नहीं होने से लोगों को दिक्कतें उठानी पड़ती है।
यहां तक कि काठगोदाम से पंचायत घर के 15 से 18 किलोमीटर में दो से तीन बार ई-रिक्शा या टेंपो बदलता पड़ता है। कई अन्य रूटों पर भी यही स्थिति है। ऐसे में 21 जुलाई से सिटी बस सेवा शुरू होने पर लोगों को काफी राहत मिलेगी। अब तक हुए
आवेदन और जारी परमिट के अनुसार करीब 25 से 30 बसों का संचालन पहले दौर में हो सकेगा। ऐसे में किसी रूट पर 4 तो किसी पर 7 बसें चलेंगी। हालांकि यह संख्या आने वाले दिनों में दोगुनी करने की तैयारी है।
हिन्दुस्थान समाचार / DEEPESH TIWARI