बीसलपुर बांध में बढ़ी पानी की आवक, दो दिन में 5 सेंटीमीटर जलस्तर बढ़ा
टोंक, 13 जुलाई (हि.स.)। टोंक जिले में स्थित बीसलपुर बांध के जलग्रहण क्षेत्र में लगातार हो रही तेज बारिश के कारण बांध में पानी की आवक में वृद्धि दर्ज की जा रही है। रविवार सुबह 6 बजे तक पिछले 24 घंटों में जलस्तर में 3 सेंटीमीटर की बढ़ोतरी हुई है, जबकि
बीसलपुर


टोंक, 13 जुलाई (हि.स.)। टोंक जिले में स्थित बीसलपुर बांध के जलग्रहण क्षेत्र में लगातार हो रही तेज बारिश के कारण बांध में पानी की आवक में वृद्धि दर्ज की जा रही है। रविवार सुबह 6 बजे तक पिछले 24 घंटों में जलस्तर में 3 सेंटीमीटर की बढ़ोतरी हुई है, जबकि शनिवार को 2 सेंटीमीटर जलस्तर बढ़ा था। इससे पहले गुरुवार और शुक्रवार को मात्र एक-एक सेंटीमीटर की बढ़ोतरी हुई थी।

बांध परियोजना के एक्सईएन मनीष बंसल ने बताया कि फिलहाल बांध में कुल 27.943 टीएमसी पानी का भराव हो चुका है। बांध क्षेत्र में बहने वाली त्रिवेणी नदी वर्तमान में 2.60 मीटर प्रति सेकंड की गति से बह रही है। बांध का जलस्तर कुल भराव क्षमता 315.50 आरएल मीटर के मुकाबले 313.95 आरएल मीटर तक पहुंच गया है। यह स्तर बीसलपुर की कुल जल भंडारण क्षमता 38.703 टीएमसी का लगभग 72.20 प्रतिशत है।

उल्लेखनीय है कि बीसलपुर बांध से जयपुर, अजमेर, टोंक, किशनगढ़ और ब्यावर शहरों में पेयजल आपूर्ति होती है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अखिल