Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
जयपुर, 13 जुलाई (हि.स.)। प्रदेश में नए मानसूनी तंत्र के सक्रिय होने से बारिश के दायरे में बढ़ोतरी देखने को मिली। रविवार को प्रदेश के करीब 18 शहरों में मध्यम से भारी बारिश दर्ज की गई। कोटा, बूंदी, झालावाड़, टोंक, भीलवाड़ा, अजमेर, जोधपुर, बांसवाड़ा में तेज बरसात से शहरी इलाकों में पानी जमा हो गया। नदी की तरह गलियों में पानी बहा। अजमेर रेलवे स्टेशन में पानी भर गया। जोधपुर में मकान की दीवार गिर गई।
रविवार सुबह भीलवाड़ा में दो चचेरे भाई बरसाती नाले में डूब गए। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। बूंदी में रुक-रुककर तेज बारिश होने से शहर के हालात बिगड़ गए। नागदी बाजार, लंकागेट, खोजा गेट, छत्रपुरा रोड और पुलिस लाइन रोड में जलभराव हो गया है। नागदी बाजार में पानी के तेज बहाव में स्कूटी बह गई। गलियों में 1 से 2 फीट तक पानी भर गया। मौसम विभाग के अनुसार तेज बारिश का यह दौर अभी चार दिन और चलने की संभावना है। 14 जुलाई को जयपुर, भरतपुर व बीकानेर संभाग के कुछ भागों में भी मध्यम से तेज बारिश होने की संभावना है। 14-15 जुलाई को जोधपुर संभाग के कुछ भागों में भारी से अतिभारी बारिश तथा कहीं-कहीं अत्यंत भारी बारिश होने की प्रबल संभावना है।
जैसलमेर को छोड़कर बाकी शहरों का दिन का पारा 40 डिग्री से नीचे दर्ज किया गया। 40 डिग्री के साथ जैसलमेर का दिन और 28.8 डिग्री के साथ फलौदी की रात सबसे गर्म रही। रविवार को जयपुर, अजमेर, भीलवाड़ा, वनस्थली, अलवर, कोटा, डबोक, जोधपुर, बीकानेर, श्रीगंगानगर, डूंगरपुर, संगरिया, फतेहपुर, दौसा, करौली, सवाईमाधोपुर , भरतपुर सहित अन्य जगहों पर बरसात हुई। आगे ऐसा रहेगा मौसम मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि परिसंचरण तंत्र मध्य मध्यप्रदेश के ऊपर स्थित है तथा सतह से 5.6 किमी की ऊंचाई तक विस्तृत है। आगामी 2-3 दिनों में इसके धीरे-धीरे पूर्वी राजस्थान से होते हुए पश्चिमी राज की ओर आगे बढऩे व और तीव्र होने की प्रबल संभावना है। 14-15 जुलाई को कुछ भागों में भारी, अतिभारी बारिश व कहीं-कहीं अत्यंत भारी बारिश (205 मिमी से अधिक) होने की प्रबल संभावना है। 14 जुलाई को जयपुर, भरतपुर व बीकानेर संभाग के कुछ भागों में भी मध्यम से तेज बारिश होने की संभावना है। 14-15 जुलाई को जोधपुर संभाग के कुछ भागों में भारी से अतिभारी बारिश तथा कहीं-कहीं अत्यंत भारी बारिश होने की प्रबल संभावना है।
पूर्वी राजस्थान में 17 जुलाई से व पश्चिमी राज में 18 जुलाई से भारी बारिश की गतिविधियों में कमी दर्ज होने की प्रबल संभावना है। जयपुर में छितराई बारिश, पारे में मामूली गिरावट जयपुर में शनिवार रात को बारिश का दौर शुरू हुआ जो कि सुबह तक रुक-रुक कर चलता रहा। हालांकि जयपुर में छितराई बारिश देखने को मिली। इसके बाद बादलों के बीच से सूरज की आंखमिचौली देखने को मिली। सुबह की बारिश और हवाएं चलने से दिन के पारे में मामूली गिरावट दर्ज की गई। जयपुर का अधिकतम तापमान 31.8 और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री दर्ज किया गया। जयपुर के दिन के पारे में 0.6 डिग्री की गिरावट तो वहीं रात के पारे में एक डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज की गई।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश