Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
बरेली, 13 जुलाई (हि.स.)। सावन की शुरुआत के साथ ही बिजली विभाग की लापरवाही उजागर हाेने लगी हैं। रविवार तड़के पस्तौर रोड पर आरआर फैक्टरी के सामने लगे ट्रांसफार्मर में आग लग गई, जिससे पूरे सीबीगंज की बिजली आपूर्ति ठप हो गई। कस्बे के लोग ढाई घंटे तक अंधेरे में डूबे रहे।
ट्रांसफार्मर में आग लगने की सूचना देने के लिए लोग लोहिया विहार कंट्रोल रूम से लेकर जेई रविंद्र कुमार और एसडीओ अभिषेक कपासिया तक को लगातार फोन करते रहे, लेकिन न किसी ने कॉल उठाया और न ही मौके पर मदद पहुंची।
थक-हारकर जब लोग खुद विद्युत स्टेशन पहुंचे तो वहां का नजारा और भी चौंकाने वाला था। मुख्य गेट पर ताला जड़ा था और अंदर एसएसओ शिवम आराम से सोते मिले। इस घोर लापरवाही की वजह से ट्रांसफार्मर का पूरा एलटी बॉक्स जलकर राख हो गया।
जानकारी के मुताबिक, विद्युत स्टेशन में रात की ड्यूटी में सिर्फ एसएसओ और एक दिव्यांग लाइन पुली मानसिंह मौजूद रहते है। आग लगने की सूचना मिलते ही मानसिंह ने तत्परता दिखाते हुए मुख्य लाइन काटकर आपूर्ति चालू कराई, वरना नुकसान और बढ़ सकता था।
क्षेत्रवासियों में विद्युत स्टेशन के अधिकारियाें और कर्मियाें के रवैये काे लेकर भारी आक्रोश है। लोगों का आरोप है कि बिजली विभाग की वर्टिकल व्यवस्था पूरी तरह फेल हो चुकी है। न तो कोई अधिकारी मौके पर मिलता है, न ही आपात स्थिति में विभाग की कोई कार्रवाई होती है। सावन जैसे संवेदनशील महीने में भी विभाग की लापरवाही ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / देश दीपक गंगवार