Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
नैनीताल, 13 जुलाई (हि.स.)। नगर की प्राचीनतम धार्मिक संस्था श्रीराम सेवक सभा की ओर से इस वर्ष श्रीराम लीला महोत्सव का आयोजन 22 सितंबर से 2 अक्टूबर तक किया जाएगा।
बता दें कि 1918 में स्थापित यह संस्था बीते एक शताब्दी से भी अधिक समय से निरंतर श्रीराम लीला का मंचन कर रही है, जिसमें बाल कलाकारों के साथ-साथ वरिष्ठ कलाकार भी अभिनय करते हैं।
इसी कड़ी में वर्ष 2025 के महोत्सव को सफल बनाने के लिए सभा भवन में तालीम यानी अभ्यास सत्र आरंभ कर दिए गए हैं। रंगकर्मी मिथिलेश पांडे, अजय कुमार, सतीश पांडे तथा गिरीश भट्ट के नेतृत्व में बड़ी संख्या में बाल कलाकारों को श्रीराम लीला के विविध पात्रों का अभ्यास कराया जा रहा है।
उल्लेखनीय है कि बाल कलाकारों में बालिकाओं की भागीदारी लगभग 90 प्रतिशत है, जो प्रभु श्रीराम की लीलाओं को मंच पर जीवंत रूप देने के लिए उत्साहपूर्वक अभ्यास कर रही हैं। अभ्यास पूर्ण होने के उपरांत पात्रों का चयन किया जाएगा। सभा के अध्यक्ष मनोज साह और महासचिव जगदीश बावड़ी ने बताया कि प्रतिदिन सायंकाल 6 से 8 बजे तक तालीम आयोजित की जा रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी