Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
नैनीताल, 13 जुलाई (हि.स.)। नगर में जलभराव व नालियों की सफाई व्यवस्था को लेकर रविवार को नगर पालिका अध्यक्ष डॉ. सरस्वती खेतवाल ने तल्लीताल बाजार, मॉल रोड, डाट और मल्लीताल बड़ा बाजार क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण में पाया गया कि दुकानदारों द्वारा लकड़ी या लोहे के जालों से नालियों को ढकने के कारण जल निकासी और सफाई बाधित हो रही है। ऐसे स्थानों को चिन्हित कर तत्काल सफाई के निर्देश दिए गये हैं।
तल्लीताल बाजार क्षेत्र में जलभराव का प्रमुख कारण वहां के नवनिर्माण कार्यों में उचित ढाल का अभाव और सड़क के स्तर में बदलाव पाया गया। निर्माण के समय समुचित जल निकासी की व्यवस्था न होने से यह समस्या बनी है। हालांकि नगर पालिका की ओर से पूर्व से बनी नालियों अभी भी क्रियाशील हैं और उनकी समय-समय पर सफाई की जा रही है। बताया गया कि पालिका की ओर से हर बुधवार को विशेष नाला सफाई अभियान चलाया जा रहा है। अध्यक्ष ने बताया कि सोमवार से हर वार्ड में साप्ताहिक स्वच्छता अभियान शुरू किया जाएगा।
इस अवसर पर नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी रोहतास शर्मा, अवर अभियंता विपिन पुरोहित, मुख्य सफाई निरीक्षक सुनीत कुमार, सफाई निरीक्षक कमल चौहान, सुपरवाइजर अमन, मोहित, धर्मेश सहित पालिका के अन्य कर्मचारी तथा क्षेत्री सभासद, व्यापारी और क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी