तालाब में गिरे किशोर की डूबकर मौत
हमीरपुर, 13 जुलाई (हि.स.)। मौदहा कोतवाली क्षेत्र में रहने वाला एक किशोर रविवार को पैर फिसलने से तालाब में गिरकर डूब गया। जानकारी पर पहुंचे परिजनाें ने उसे तालाब से निकालकर अस्पताल पहुंचाया, जहां डाक्टरों ने किशोर को मृत घोषित कर दिया। मौदहा कोतवाल
तालाब में गिरे किशोर की डूबकर मौत


हमीरपुर, 13 जुलाई (हि.स.)। मौदहा कोतवाली क्षेत्र में रहने वाला एक किशोर रविवार को पैर फिसलने से तालाब में गिरकर डूब गया। जानकारी पर पहुंचे परिजनाें ने उसे तालाब से निकालकर अस्पताल पहुंचाया, जहां डाक्टरों ने किशोर को मृत घोषित कर दिया।

मौदहा कोतवाल उमेश सिंह ने बताया कि करहय्या ग्राम निवासी शिवबदन वर्मा का पुत्र यश (13) गांव में स्थित एक तालाब गया था। तालाब के पास पहुंचने पर उसका पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में डूब गया। आसपास के लोगों ने परिवार काे जानकारी देते हुए किशोर को तालाब से निकालकर इलाज के लिए कस्बे के सरकारी अस्पताल लेकर पहुंचे। डाॅक्टरों ने किशोर को मृत घोषित कर दिया। परिजन शव को लेकर घर आ गए।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम भेजकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। मृतक किशाेर अपने परिवार में दो भाई और एक बहन में सबसे बड़ा था।

------------

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / पंकज मिश्रा