Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
फतेहाबाद, 13 जुलाई (हि.स.)। धोखाधड़ी के एक मामले में कार्रवाई करते हुए थाना शहर टोहाना पुलिस ने रविवार को एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि दुर्घटनाग्रस्त वाहन का बीमा क्लेम के लिए वाहन मालिक द्वारा बीमा दस्तावेज में छेड़छाड़ की गई है। पकड़े गए आरोपी की पहचान संदीप सिंह पुत्र खेम सिंह निवासी बलौद कलां जिला संगरूर, पंजाब के रूप में हुई है। आरोपी को माननीय अदालत में पेश कर पूछताछ के लिए पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा।
मिली जानकारी के अनुसार इस बारे पुलिस ने 10 जुलाई को चिराग जैन की शिकायत पर धोखाधड़ी के आरोप में केस दर्ज किया गया था। शिकायतकर्ता के अनुसार वह रिस्क कंट्रोल यूनिवर्सल सोम्पो जनरल इंश्योरेंस कम्पनी, जयपुर कार्यालय में काम करता है। उनकी बीमा कम्पनी को मोटर दुर्घटना न्यायालय जींद से एक क्लेम याचिका प्राप्त हुई जिसके अंतर्गत 10 नवम्बर 2020 को एक वाहन पीबी19एच-3691 के दुर्घटनाग्रस्त होने बताया गया और इसकी एफआईआर थाना शहर टोहाना में दर्ज की गई थी। एफआईआर में एक बीमा दस्तावेज कवर नोट पेश किया गया। जब बीमा कम्पनी ने अपने कार्यालय में उक्त बीमा दस्तावेज की जांच की तो पाया कि यह दस्तावेज 14 फरवरी 2020 से 13 फरवरी 2021 के लिए जारी नहीं किया गया था। वास्तविकता में यह 18 जनवरी 2019 से 17 जनवरी 2020 तक जारी किया गया था। इस वैलिडिटी में दुर्घटना वाला दिन कवर नहीं होता। चिराग जैन ने आरोप लगाया कि वाहन मालिक संदीप सिंह ने धोखाधड़ी कर क्लेम के लिए बीमा दस्तावेज में कांट-छांट की गई है। इस पर शिकायतकर्ता ने टोहाना पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई। इस मामले में पुलिस ने धोखाधड़ी बारे केस दर्ज कर आरोपी वाहन मालिक को गिरफ्तार कर लिया है।
हिन्दुस्थान समाचार / अर्जुन जग्गा