नशे के विरुद्ध फतेहाबाद पुलिस को सफलता,349 युवा लौटे समाज की मुख्यधारा में
हम सब मिलकर एक बेहतर, सुरक्षित और स्वस्थ समाज के निर्माण में योगदान दें : ए
फतेहाबाद। एसपी सिद्धांत जैन।


फतेहाबाद। नशे के कारण खराब हुए युवक के दोनों हाथ।


फतेहाबाद, 13 जुलाई (हि.स.)। पुलिस अधीक्षक सिद्धांत जैन के नेतृत्व और दृढ़ संकल्प के अंतर्गत जिलेभर में चलाया जा रहा अपराध एवं नशा मुक्ति अभियान शानदार सफलता की ओर अग्रसर है। यह अभियान न केवल नशा तस्करों पर कड़ी कार्रवाई कर उन्हें सलाखों के पीछे पहुंचा रहा है, बल्कि इससे भी अधिक मानवता का धर्म निभाते हुए उन युवाओं के जीवन में आशा की किरण जगा रहा है, जो नशे की भयंकर दलदल में फंसे हुए थे। पुलिस द्वारा गठित नशा मुक्ति टीम ने अब तक 2261 युवाओं को चिन्हित किया है, जिनमें से 1614 युवाओं का होम्योपैथिक, देशी एवं एलोपैथिक चिकित्सा पद्धतियों के माध्यम से उपचार प्रारंभ किया गया है। इनमें से 349 युवक नशे की लत से पूरी तरह मुक्त होकर समाज की मुख्यधारा में सफलतापूर्वक लौट चुके है। इसके अतिरिक्त, नशा मुक्ति टीम द्वारा विद्यालयों, कॉलेजों, गली-मोहल्लों और गांवों में जागरूकता सेमिनार आयोजित किए जा रहे हैं, जिनमें आमजन को नशे के दुष्परिणामों के प्रति जागरूक किया जा रहा है। साथ ही, नशा मुक्ति शिविर लगाकर नशा ग्रस्त युवाओं को नि:शुल्क उपचार भी प्रदान किया जा रहा है। जिले के रतिया क्षेत्र में इस अभियान के सकारात्मक और प्रत्यक्ष परिणाम स्पष्ट रूप से सामने आए हैं। वार्ड नंबर 4, रतिया में हाल ही में पांच युवाओं की पहचान की गई, जो वर्षों से नशे की चपेट में थे। उपनिरीक्षक सुन्दर लाल के नेतृत्व में नशा मुक्ति टीम एवं समर्पित केयर टेकरों की अथक मेहनत, चिकित्सकीय सहायता, मानसिक परामर्श और भावनात्मक सहयोग से इन युवाओं को समाज की मुख्यधारा से पुन: जोडऩे में निर्णायक सफलता मिली। दो युवाओं की स्थिति अत्यंत गंभीर मिलीरतिया में इन युवाओं में से दो की स्थिति अत्यंत गंभीर थी। एक युवक निरंतर इंजेक्शन के माध्यम से नशा करता था, जिसके कारण उसके दोनों हाथ बुरी तरह संक्रमित होकर लगभग निष्क्रिय हो चुके थे। नशा मुक्ति टीम ने उसकी विशेष देखभाल और उपचार सुनिश्चित किया, साथ ही मानसिक संबल भी प्रदान किया। दूसरा युवक नशे की लत के कारण अपने परिवार से मानसिक रूप से पूरी तरह कट चुका था। संबंधों में इतनी दूरी आ गई थी कि वह अकेलेपन और अवसाद में डूबता जा रहा था। नशा मुक्ति टीम की मदद से वह आज फिर से सामान्य जीवन की ओर अग्रसर है।

हिन्दुस्थान समाचार / अर्जुन जग्गा