फतेहबाद: अवैध बांग्लादेशी नागरिकों पर होगी कार्रवाई: सिद्धांत जैन
पुलिस अधीक्षक ने दिए सभी थाना एवं चौकी प्रभारियों को सख्त निर्देश
फतेहाबाद। एसपी सिद्धांत जैन।


फतेहाबाद, 13 जुलाई (हि.स.)। जिले में अवैध रूप से रह रहे विदेशी नागरिकों, विशेष रूप से बांग्लादेशी नागरिकों की पहचान कर उन्हें डिटेन करने और सीमा पार वापस भेजने के लिए पुलिस अधीक्षक सिद्धांत जैन ने सभी थाना एवं चौकी प्रभारियों को स्पष्ट और सख्त दिशा-निर्देश जारी किए हैं। यह कार्रवाई राष्ट्रीय सुरक्षा, आंतरिक शांति एवं कानून व्यवस्था को बनाए रखने की दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण मानी जा रही है।

रविवार को पुलिस अधीक्षक ने निर्देश दिए कि जिले के विभिन्न क्षेत्रों में स्थित ईंट भट्टों, निर्माण स्थलों, फैक्ट्रियों, गोदामों, अस्थायी मजदूर बस्तियों तथा अन्य श्रमिक स्थलों पर विशेष जांच अभियान चलाया जाए। इन स्थलों पर कार्य कर रहे श्रमिकों की नागरिकता की गहनता से जांच की जाए और यदि कोई व्यक्ति संदिग्ध पाया जाता है या उसके पास भारत में रहने का वैध दस्तावेज नहीं है, तो उसके विरुद्ध तुरंत कार्रवाई की जाए। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि ऐसे मामलों में ढिलाई बरतने वाले अधिकारियों की जवाबदेही तय की जाएगी। उन्होंने कहा कि संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि ऐसे व्यक्तियों की पहचान कर आवश्यक कागजी कार्यवाही के पश्चात स्थानीय उपमंडल अधिकारी के माध्यम से उन्हें डिटेन किया जाए और कानूनी प्रक्रिया पूरी कर अंतरराष्ट्रीय सीमा (बॉर्डर) पर भेजा जाए।

इस अभियान को प्रभावी ढंग से क्रियान्वित करने के लिए पुलिस को राजस्व विभाग, खुफिया इकाइयों और स्थानीय प्रशासन के साथ समन्वय बनाकर काम करने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही, ईंट भ_ा मालिकों, ठेकेदारों और अन्य रोजगार प्रदाताओं को भी सतर्क किया जाएगा कि वे किसी भी संदिग्ध या अवैध रूप से रह रहे व्यक्ति को रोजगार न दें। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि यह अभियान केवल कानून प्रवर्तन तक सीमित नहीं है, बल्कि यह देश की आंतरिक सुरक्षा, सामाजिक संतुलन और अपराध नियंत्रण के लिए भी आवश्यक है। जिले में इस प्रकार की गतिविधियों को किसी भी सूरत में सहन नहीं किया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार / अर्जुन जग्गा