कल्याणी जेएनएम अस्पताल में तीन दिन से ट्रॉली पर नग्न अवस्था में पड़े रहे बुज़ुर्ग, प्रशासन मौन
नदिया, 13 जुलाई (हि. स.)। ज़िले के कल्याणी जवाहर लाल नेहरू मेमोरियल अस्पताल से मानवता को शर्मसार करने वाली एक घटना सामने आई है। एक एचआईवी पॉजिटिव बुज़ुर्ग व्यक्ति को उनके अपने बेटे ने अस्पताल में भर्ती कराकर वहीं छोड़ दिया है और लापता हो गया है। गत त
कल्याणी जेएनएम अस्पताल में तीन दिन से ट्रॉली पर नग्न अवस्था में पड़े रहे बुज़ुर्ग, प्रशासन मौन


नदिया, 13 जुलाई (हि. स.)। ज़िले के कल्याणी जवाहर लाल नेहरू मेमोरियल अस्पताल से मानवता को शर्मसार करने वाली एक घटना सामने आई है। एक एचआईवी पॉजिटिव बुज़ुर्ग व्यक्ति को उनके अपने बेटे ने अस्पताल में भर्ती कराकर वहीं छोड़ दिया है और लापता हो गया है। गत तीन दिनों से वह व्यक्ति अस्पताल के बर्हिविभाग के एक ट्रॉली पर नग्न अवस्था में पड़ा है, लेकिन न अस्पताल प्रशासन और न ही पुलिस ने अब तक कोई ठोस कदम उठाया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, गत 10 जुलाई को एक व्यक्ति अपने पिता को इलाज के लिए कल्याणी जेएनएम अस्पताल लेकर आया था। प्राथमिक जांच के बाद जब यह पता चला कि मरीज एचआईवी पॉजिटिव है, तो उनका बेटा उन्हें वहीं छोड़कर चुपचाप भाग गया। इसके बाद से वह बुज़ुर्ग मरीज अस्पताल के आउटडोर विभाग के बाहर एक ट्रॉली पर पड़े हुए हैं। स्थिति इतनी खराब है कि वह पूरी तरह नग्न अवस्था में हैं, फिर भी किसी ने उन्हें कंबल या चादर तक नहीं दी।

अस्पताल के कर्मचारियों ने बताया कि उन्होंने कई बार इस मामले की जानकारी पुलिस और अस्पताल प्रशासन को दी, लेकिन कोई कदम नहीं उठाया गया। प्रशासन की ओर से सिर्फ आश्वासन मिलता रहा, लेकिन ज़मीनी स्तर पर कोई कार्रवाई नहीं हुई।

जानकारी के अनुसार, अस्पताल कर्मचारियों ने जब पुलिस को बुलाया, तो पुलिस ने भी सिर्फ एक घंटे में कार्रवाई का वादा किया और फिर चली गई। तीन दिन बीतने के बाद भी न तो मरीज को किसी सुरक्षित स्थान पर शिफ्ट किया गया और न ही उनके बेटे से संपर्क किया गया, जबकि पुलिस के पास बेटे का मोबाइल नंबर मौजूद है।

इस दर्दनाक घटना को लेकर अस्पताल में इलाज के लिए आए अन्य मरीजों और उनके परिजनों ने भी नाराजगी जताई है। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि ऐसे मामलों में तत्काल मानवीय कदम उठाए जाएं, ताकि भविष्य में कोई बुज़ुर्ग इस तरह की बेबसी का शिकार न हो।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय पाण्डेय