Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
जम्मू, 13 जुलाई (हि.स.)। शिवसेना (यूबीटी) जम्मू-कश्मीर ईकाई प्रमुख मनीश साहनी ने पश्चिम बंगाल के भाजपा नेता व नेता प्रतिपक्ष सुवेंदु अधिकारी के 'जम्मू कश्मीर नहीं जाने' के ब्यान की कड़ी अलौचना करते हुए जम्मू-कश्मीर का घोर अपमान व एसी सोच को भारत की एकता व अखंडता का दुश्मन बताया है । साहनी ने सुवेंदु अधिकारी से जम्मू-कश्मीर की जनता से माफी मांगने की मांग की है। इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष से उक्त बयानों पर कड़ा संज्ञान लेते हुए सुवेंदु अधिकारी को पार्टी से बाहर करने जैसी कड़ी कार्यवाही की मांग की है।
साहनी ने कहा कि सुवेंदु अधिकारी भूल गए हैं कि जम्मू-कश्मीर की सुरक्षा केन्द्रीय गृहमंत्रालय के पास है । उन्होंने कहा कि भाजपा नेताओं की जुबान लगातार आउट आफ कंट्रोल होती जा रही है । आपरेशन सिंदूर के दौरान भी भाजपा नेता विजय शाह ने भारतीय सेना की महिला अधिकारी कर्नल सोफिया को आंतकवादियो की बहन बता घोर अपमान किया था । साहनी ने भाजपा नेताओं को याद दिलाया कि जम्मू-कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है और हिन्दुओं के मुख्य तीर्थ श्री माता वैष्णोदेवी व श्री अमरनाथ यात्रा जम्मू-कश्मीर में ही है।
साहनी ने मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला को भी जम्मू याद दिलाते हुए कहा कि माना उनकी पार्टी ने विधानसभा चुनावों में अधिकांश सीटें कश्मीर संभाग से जीती है मगर वह जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री हैं। अपने बयानों में कश्मीर के साथ 'जम्मू' को जोड़ना न भूलें।
हिन्दुस्थान समाचार / रमेश गुप्ता