Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
नैनीताल, 13 जुलाई (हि.स.)। पंजाबी महासभा नैनीताल ने नैनीताल नगर पालिका से अनुमति पत्र प्राप्त होने के मात्र छह दिनों के भीतर पाइन्य क्षेत्र स्थित नगर की श्मशान भूमि के दोनों चिता चबूतरों की छतों का नवीनीकरण पूर्ण करा दिया है। यहां पहले की पुरानी और क्षतिग्रस्त चादरों को हटाकर उनके स्थान पर नई नालीदार चादरें लगाई गईं। साथ ही दोनों चबूतरों की आवश्यक मरम्मत भी कराई गई है।
बताया गया है कि इस कार्य के लिए संस्था के सदस्यों की ओर से सामूहिक प्रयास से धन एकत्र किया गया। कार्य पूर्ण होने के बाद इसकी सूचना नगरपालिका को दी गई और चबूतरों को नियमित देखरेख और रख-रखाव के लिए उसके अधीन सौंप दिया गया। महासभा के इस प्रयास की नगर में सराहना हो रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी