Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
-देवीधूरा के ग्रामीणों ने ली संरक्षण की शपथ
नैनीताल, 13 जुलाई (हि.स.)। नैनीताल के समीपवर्ती देवीधूरा गांव में रविवार को पौधरोपण एक विशेष व भावनात्मक रूप से जुड़ी परंपरा के साथ किया गया। यहां ग्रामीणों ने पौधों को रोपने से पूर्व न केवल उनकी पूजा की, बल्कि उन्हें अपनी मां के नाम समर्पित कर रोपित किया और उनकी लंबी उम्र की कामना की।
यह कार्यक्रम वन विभाग की मनोरा रेंज की ओर से भूमिया मंदिर परिसर में आयोजित किया गया। इस अवसर पर देवीधूरा के ग्रामीणों व वन विभाग के कार्मिकों ने सामूहिक रूप से पहले पौधों की पूजा की और फिर एक-एक कर उन्हें मां के नाम पर धरती में रोपा। इसके बाद मंदिर में पेड़ों की दीर्घायु की प्रार्थना की गई और सभी को पेड़ों की देखरेख व संरक्षण की शपथ दिलाई गई।
वन क्षेत्राधिकारी मुकुल शर्मा ने बताया कि मंदिर परिसर में विभिन्न प्रजातियों के 50 से अधिक पौधे रोपे गए हैं। उन्होंने बताया कि ग्रामीणों ने भी यह संकल्प लिया कि वे इन पौधों की देखभाल करेंगे और इन्हें जीवित रखने में सहयोग देंगे।
इस अवसर पर वन दरोगा सुरेश जोशी, राजू करायत, दुर्गा दत्त मेलकानी, शिव सिंह, ज्योति मेलकानी, राधा, पूनम सिजवाली, हीरा के अलावा ग्रामीण बलदेव प्रसाद, राजेन्द्र प्रसाद, नरेंद्र प्रसाद, विपिन कुमार, रेनू, शीला, दीपांक, ऋषभ, सौरभ, नितिन, सुंदर लाल, सीमा देवी, कमला देवी, शांति देवी, कमल किशोर व घनश्याम आदि उपस्थित रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी