Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
रायगढ़ , 13 जुलाई (हि.स.)।मोर संगवारी योजना से लोगों को सिर्फ एक कॉल से उनके घरों तक सुविधाएं पहुंच रही है। इस योजना के जरिए लोग जन्म प्रमाण पत्र, विवाह पंजीयन, दुकान एवं स्थापना पंजीयन, राशन कार्ड , आय, जाति, निवास प्रमाण, आधार कार्ड, पेन कार्ड पत्र जैसे 27 प्रकार की सुविधाएं घर बैठे प्राप्त कर सकते हैं। रायगढ़ निगम द्वारा योजना के संचालन से अब तक 24360 लोगों को उनके घरों में जाकर विभिन्न प्रमाण पत्र एवं राशन कार्ड दिया गया है।
निगम आयुक्त बृजेश सिंह क्षत्रिय ने बताया कि निगम क्षेत्र में अब तक टोल फ्री नंबर 14545 से 26632 कुल अपॉइंटमेंट की गई है, जिसमें निगम के अधिकृत संगवारी द्वारा 24723 फील्ड विजिट किया गया। इसमें 24360 हितग्राहियों को उनकी मांग के अनुरूप सेवाएं घर पहुंचा कर दी गई। इसमें अब तक निवास, आय, ओबीसी, एसटीएससी, भू अभिलेख नकल जैसे राजस्व से संबंधित कुल 8036 ऑनलाइन प्रकरण स्वीकृत किया गया है, जिसमें 8030 प्रकरणों के प्रमाण पत्रों को निगम के अधिकृत संगवारी द्वारा हितग्राहियों के घर पर पहुंचा कर दिया गया। योजना के शुरुआत से अब तक 23350 कुल ऑनलाइन प्रकरण अप्रूव्ड किया गया, जिसमें से राशन कार्ड, आय, जाति, निवास प्रमाण पत्र, जन्म, मृत्यु विवाह पंजीयन, 5 वर्ष से कम उम्र के बच्चों के आधार कार्ड, आधार कार्ड अपडेशन, गुमास्ता, मजदूर कार्ड, मजदूर कार्ड अपडेशन सहित 27 प्रकार की सेवाओं से संबंधित 24360 प्रमाण पत्रों को संगवारी द्वारा घर पहुंच सुविधा दी गई। इसमें सबसे ज्यादा सिर्फ जन्म प्रमाण के 6836 प्रमाण पत्र बनाकर हितग्राहियों के घर पहुंच सुविधा दी गई। प्रमाण पत्र आन लाइन जनरेट होने के बाद संगवारी द्वारा हितग्राहियों के प्रमाण पत्र या राशन कार्ड आदि को घर पहुंच सुविधा अनुसार उनके घर पर पहुंचाकर दिया जाता है।
निगम कमिश्नर श्री क्षत्रिय द्वारा योजना की लगातार समीक्षा की जा रही है। उन्होंने कहा कि निगम क्षेत्र के निवासियों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो और उन्हें निगम से संबंधित सेवाएं और सुविधाओं का लाभ घर पहुंच मिले। इस विचार के साथ शासन द्वारा संगवारी महत्वपूर्ण योजना को शुरू किया गया है, लेकिन अभी भी बहुत से लोग जन्म, मृत्यू, विवाह, गुमास्ता, राशन कार्ड एवं निगम से संबंधित अन्य सेवाएं के प्रमाण पत्रों के लिए कार्यालय आते हैं। ऐसे हितग्राहियों को चाहिए कि वह घर पर ही 14545 पर कॉल करें और योजना से घर पहुंच सुविधा का लाभ लें। कमिश्नर श्री क्षत्रिय ने शहरवासियों से अधिक से अधिक संख्या में 14545 पर कॉल कर योजना का लाभ लेने की अपील की है।
शहर के बेनीकुंज निवासी राहुल अग्रवाल, दुर्गा चौक मिट्ठूमुंडा निवासी दिनेश नीलम, प्रगति नगर निवासी रमेश कुमार चौहान ने 145 45 पर कॉल कर जन्म प्रमाण पत्र एवं अन्य प्रमाण पत्र बनाने की मांग की थी। इस पर निगम के अधिकृत संगवारी द्वारा उनके घर पर पहुंचकर संबंधित प्रमाण पत्रों के दस्तावेज लिए और उसे शासन के अधिकृत पोर्टल पर टैब से हितग्राहियों के फोटो लेते हुए दस्तावेज ऑन द स्पॉट ऑनलाइन अपलोड किया। इस दौरान उन्हें प्रमाण पत्र का समय सीमा पर डिलीवर होने की भी जानकारी दी गई। ऑनलाइन प्रमाण पत्र जनरेट होने पर संगवारी द्वारा इन हितग्राहियों के घर पर पहुंचकर प्रमाण पत्र को उन्हें सौंपा गया। इस पर हितग्राहियों ने इस घर पहुंच योजना से समय एवं धन की बचत होने और कार्यालय के चक्कर लगाने के झंझट से बचने की बात करते हुए निगम प्रशासन को धन्यवाद ज्ञापित किया और योजना की सराहना की।
हिन्दुस्थान समाचार / रघुवीर प्रधान