अचानकमार टाइगर रिजर्व क्षेत्र में यात्री बस पलटी ,कई यात्रियों को आई मामूली चोटें
मुंगेली /रायपुर, 13 जुलाई (हि.स.)। मुंगेली जिले के अचानकमार टाइगर रिजर्व इलाके में लमनी इलाके के तिलईडबरा वनग्राम के पास एक यात्री बस आज अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में कुछ यात्रियों को मामूली छोटे आई हैं। पुलिस अधिकारियों ने बताया है कि बस में ल
यात्री बस अनियंत्रित होकर पलटी


मुंगेली /रायपुर, 13 जुलाई (हि.स.)। मुंगेली जिले के अचानकमार टाइगर रिजर्व इलाके में लमनी इलाके के तिलईडबरा वनग्राम के पास एक यात्री बस आज अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में कुछ यात्रियों को मामूली छोटे आई हैं। पुलिस अधिकारियों ने बताया है कि बस में लगभग 25 यात्री सवार थे। घायल यात्रियों को उपचार के लिए एम्बुलेंस से बिलासपुर भेजा गया है। प्राथमिक उपचार के बाद एम्बुलेंस के माध्यम से बिलासपुर भेजा गया।

एसडीएम अजीत पुजारी ने बताया है कि आज दोपहर बाद कैपिटल बस अचानकमार टाइगर रिजर्व इलाके में लमनी इलाके के तिलईडबरा वनग्राम के मोड़ के पास बस अनियंत्रित होकर पलट गई। ड्राइवर नया था संभवतः इसीलिए वह बस को सम्भल नहीं पाया।बस में लगभग 25 यात्री सवार थे।हादसे में दर्जनभर से अधिक यात्रियों को मामूली चोट आई।

घटना के बाद सभी यात्री एक दूसरे को सहयोग करते हुए बस के सामने कांच को तोड़कर बाहर निकल गए। घटना की सूचना पर मुंगेली जिला प्रशासन स्वास्थ्य विभाग की टीम, जीपीएम जिला के जिम्मेदार अधिकारी और एम्बुलेंस मौके पर पहुंची। घायलों को मुंगेली जिला प्रशासन सहित स्वास्थ्य विभाग की टीम ने घटनास्थल पर ही प्राथमिक उपचार के बाद सुरक्षित उनके घर भेजा तथा कुछ यात्रियों को एंबुलेंस के माध्यम से बिलासपुर की ओर भेजा गया।

हिन्दुस्थान समाचार / केशव केदारनाथ शर्मा