Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
गोपेश्वर, 13 जुलाई (हि.स.)। धार्मिक स्थानों के साथ ही चमोली जिले के अनेक स्थानों पर रह रहे बाबाओं की सही पहचान करने के लिए चमोली पुलिस ने भी धामी सरकार की ओर से चलाए जा रहे 'आपरेशन कालनेमि' की शुरूआत कर दी है।
चमोली जिले के बदरीनाथ धाम में कोतवाली बदरीनाथ पुलिस की ओर से नकली बाबाओं और धार्मिक चोला पहनकर ठगी करने वालों के खिलाफ आपरेशन कालनेमि शुरू कर दिया है। इसके चलते पुलिस ने धार्मिक स्थलों पर सक्रिय फर्जी साधु-बाबाओं की पहचान और सत्यापन की कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस की ओर से अभियान चलाकर धाम में मौजूद संदिग्ध बाबाओं को थाने लाकर इनसे पूछताछ की गई और उनके पहचान पत्र और दस्तावेजों की गहन जांच की गई।
कोतवाली प्रभारी नवनीत भंडारी ने बताया कि यह कार्रवाई श्रद्धालुओं की सुरक्षा, धार्मिक आस्था की रक्षा तथा असामाजिक तत्वों पर नियंत्रण के लिए की जा रही है। पुलिस की ओर से सतत सतर्कता बरती जा रही है। जिससे किसी भी प्रकार की धोखाधड़ी, ठगी अथवा धार्मिक आस्था के साथ खिलवाड़ करने वाले तत्वों को चिन्हित कर वैधानिक कार्रवाई की जा सके।
हिन्दुस्थान समाचार / जगदीश पोखरियाल