Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
कांकेर, 13 जुलाई (हि.स.)। जिले के ग्राम पंचायत माटोली चौक मानसिक रूप से दिव्यांग युवती उम्र लगभग 15- 16 साल तीन -चार दिनों से माटोली चौक पर एक बंद दुकान के सामने कंबल ओढ़ कर सोई हुई थी। स्थानीय दुकानदार व ग्राम पंचायत माटोली के लोगों ने पखांजूर के 108 डायल करके गाड़ी बुलाया गया लेकिन दो दिन बाद भी 108 एंबुलेंस नहीं पहुंचने पर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता श्याम कुमार तिवारी स्वपन तरफदार गणेश शाह काे इसकी सूचना दी गई जिसके बाद आज रविवार काे मानसिक रूप से दिव्यांग बीमार काे तत्काल एंबुलेंस बुला कर उक्त मानसिक रूप से दिव्यांग बीमार महिला को पखांजूर मदर चाइल्ड अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया है। इस दाैरान भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता नगर पंचायत अध्यक्ष शनारायण शाह मंडल महामंत्री श्याम कुमार तिवारी जिला महामंत्री स्वपन तरफदार भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता गणेश शाह मंडल महामंत्री शिवानंद मंडल भवतोश सिकदर वार्ड पंच गेंदा गोतम देवनाथ मुरली साहू जावा जवाहरलाल विश्वास दुकानदार दास एवं स्थानीय लोग उपस्थित थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राकेश पांडे