केशव चोपड़ा ने 99वें निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया
जम्मू, 13 जुलाई (हि.स.)। सामाजिक कार्यकर्ता और संवेदना सोसायटी के अध्यक्ष केशव चोपड़ा ने देवस्थान श्री बावा ब्रह्म देव जी ग्राम तलूर सांबा में 99वें नि:शुल्क सामान्य स्वास्थ्य जांच और नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया। के.डी. के सहयोग से आयोजित महत्वपूर
केशव चोपड़ा ने 99वें निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का


जम्मू, 13 जुलाई (हि.स.)। सामाजिक कार्यकर्ता और संवेदना सोसायटी के अध्यक्ष केशव चोपड़ा ने देवस्थान श्री बावा ब्रह्म देव जी ग्राम तलूर सांबा में 99वें नि:शुल्क सामान्य स्वास्थ्य जांच और नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया। के.डी. के सहयोग से आयोजित महत्वपूर्ण सामुदायिक पहल। मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल जम्मू, जिसका नेतृत्व डॉ. जे.पी. सिंह कर रहे हैं।

शिविर का उद्देश्य क्षेत्र के दूर-दराज के इलाकों की वंचित आबादी को आवश्यक स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करना था। शिविर का उद्घाटन थाना प्रभारी सांबा इंस्पेक्टर सिकंदर सिंह चौहान ने किया जिन्होंने संवेदना सोसायटी और उसके सहयोगियों के प्रयासों की सराहना की। शिविर से कुल 107 मरीज लाभान्वित हुए और उन्हें व्यापक निःशुल्क उपचार प्राप्त हुआ। इसमें अपवर्तन, गैर-संपर्क टोनोमेट्री (एनसीटी), ऑटो रेफ्रेक्टोमीटर (एआर) जांच और डॉक्टरों की एक विशेषज्ञ टीम द्वारा की गई संपूर्ण दृष्टि जांच शामिल थी।

आंखों की देखभाल के अलावा, रोगियों को मुफ्त रक्त शर्करा और रक्तचाप परीक्षण भी प्रदान किए गए हैं वश्यक दवाएं बिना किसी शुल्क के वितरित की गईं। सामुदायिक स्वास्थ्य के प्रति शिविर की प्रतिबद्धता का एक महत्वपूर्ण पहलू पात्र रोगियों के लिए आयुष्मान भारत योजना के तहत मुफ्त सर्जरी का प्रावधान है।

हिन्दुस्थान समाचार / रमेश गुप्ता