बलदेव राणा चौथी बार चुने गए धौलाधार कॉलोनी रेज़िडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष
धर्मशाला, 13 जुलाई (हि.स.)। धर्मशाला के लोअर बड़ोल स्थित धौलाधार कॉलोनी रेज़िडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन की रविवार को हुई वार्षिक आम सभा में बलदेव सिंह राणा को सर्वसम्मति से लगातार चौथी बार अध्यक्ष चुना गया है। यह बैठक कॉलोनी के सामुदायिक भवन में आयोजित
चुनी गई नई कार्यकारिणी सदस्य।


धर्मशाला, 13 जुलाई (हि.स.)।

धर्मशाला के लोअर बड़ोल स्थित धौलाधार कॉलोनी रेज़िडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन की रविवार को हुई वार्षिक आम सभा में बलदेव सिंह राणा को सर्वसम्मति से लगातार चौथी बार अध्यक्ष चुना गया है। यह बैठक कॉलोनी के सामुदायिक भवन में आयोजित की गई, जिसमें बड़ी संख्या में कॉलोनी निवासी एवं एसोसिएशन के सदस्य उपस्थित हुए। उल्लेखनीय है कि यह कॉलोनी एक व्यवस्थित तरीके से लोकतांत्रिक प्रक्रिया के माध्यम से चलाई जाती है, जो स्मार्ट सिटी में अपने तरह का पहला उदाहरण है।

सभा में उपस्थित सभी सदस्यों ने कार्यकारिणी के अब तक के कार्यों की सराहना करते हुए बलदेव सिंह राणा के नेतृत्व में कार्य कर रही टीम पर पूर्ण विश्वास और संतोष व्यक्त किया। उल्लेखनीय है कि बलदेव राणा के नेतृत्व में एसोसिएशन ने कॉलोनी के विकास, साफ सफाई, सुरक्षा व्यवस्था, मंदिर का प्रबंधन, जल आपूर्ति व्यवस्था एवं अन्य समस्या समाधान, सांस्कृतिक एवं सामाजिक कार्यक्रमों के आयोजन जैसे अनेक क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य किए हैं। संस्था कॉलोनी की सड़क के रख-रखाव एवं पानी की व्यवस्था पिछले 20 वर्षों से स्वयं संचालित कर रही है।

इस बार की बैठक में न केवल अध्यक्ष पद के लिए, बल्कि पूरी कार्यकारिणी टीम को भी सर्वसम्मति से पुनः नवचयनित किया गया। नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में अन्य पदाधिकारी भी चुने गए जिनमें कंवर वर्मा सिंह वरिष्ठ उपाध्यक्ष, गायत्री कपूर उपाध्यक्ष, डॉ. अरुण चंदन महासचिव, आर.एस. राणा कोषाध्यक्ष, डॉ. पवन भारती विशिष्ट सदस्य, ओंकार सिंह कार्यालय सचिव तथा एडवोकेट आर.एस. राणा को कानूनी सलाहकार की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

बैठक के दौरान कॉलोनी के सदस्य बी.के. शर्मा ने कहा कि वर्तमान कार्यकारिणी की कार्यशैली, पारदर्शिता एवं प्रतिबद्धता के चलते कॉलोनी में विकास एवं सामुदायिक समरसता का वातावरण बना है, जिसे बनाए रखना आवश्यक है।

वहीं अपने पुनः चुनाव पर अध्यक्ष बलदेव सिंह राणा ने सभी सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह मेरे लिए सम्मान और जिम्मेदारी दोनों है। मैं और मेरी पूरी टीम पूर्ण निष्ठा और प्रतिबद्धता के साथ काम करते रहेंगे और कॉलोनी के प्रत्येक निवासी की समस्याओं का समाधान प्राथमिकता से किया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार / सतिंदर धलारिया