तेजस्वी यादव की अमर्यादित टिप्पणी पर पत्रकार संगठनों ने जताई नाराजगी, बिना शर्त माफी की मांग
-राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपने को भी तैयार पत्रकार संगठन नई दिल्ली, 13 जुलाई (हि.स.)। बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राजद नेता तेजस्वी यादव द्वारा मीडिया के सूत्रों को लेकर की गई विवादास्पद और अमर्यादित टिप्पणी पर पत्रकार संगठनों ने नाराजगी जताई है।
तेजस्वी यादव की अमर्यादित टिप्पणी पर पत्रकार संगठनों ने जताई नाराजगी, बिना शर्त माफी की मांग


-राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपने को भी तैयार पत्रकार संगठन

नई दिल्ली, 13 जुलाई (हि.स.)। बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राजद नेता तेजस्वी यादव द्वारा मीडिया के सूत्रों को लेकर की गई विवादास्पद और अमर्यादित टिप्पणी पर पत्रकार संगठनों ने नाराजगी जताई है। नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स - इंडिया (एनयूजेआई) और दिल्ली जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन (डीजेए) ने तेजस्वी की टिप्पणी को “भद्दी, अपमानजनक और दुर्भाग्यपूर्ण” बताया है और उनसे बिना शर्त सार्वजनिक माफी की मांग की है।

एनयूजेआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष रास बिहारी और डीजेए अध्यक्ष राकेश थपलियाल ने एक संयुक्त बयान में कहा कि यदि तेजस्वी यादव ने माफी नहीं मांगी तो राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपकर उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की जाएगी। दोनों संगठनों ने कहा कि तेजस्वी की यह भाषा केवल मीडिया के प्रति दुर्भावना नहीं बल्कि लोकतांत्रिक विमर्श की मर्यादा का भी उल्लंघन है। ऐसे में अगर जरूरत पड़ी तो राष्ट्रीय स्तर पर आंदोलन भी छेड़ा जाएगा।

दरअसल, तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर एक पोस्ट में लिखा कि चुनाव आयोग खुद सामने आने की बजाय सूत्रों के हवाले से खबर प्लांट करवा रहा है ताकि इसकी आड़ में खेला हो सके। ये वही सूत्र हैं जो ऑपरेशन सिंदूर के दौरान इस्लामाबाद, लाहौर और कराची पर कब्जा कर चुके हैं। अपने इस पोस्ट के दौरान ही उन्होंने मीडिय सूत्रों को लेकर अमर्यादित शब्द की उपयोग किया।

तेजस्वी यादव के इस बयान को लेकर पत्रकार संगठनों में उबाल है। उनका कहना है कि लालू प्रसाद यादव परिवार की मीडिया से पुरानी रंजिश रही है। चारा घोटाला समेत अन्य मामलों में मीडिया द्वारा किए गए खुलासों के कारण ही लालू परिवार को न्यायिक कार्रवाई का सामना करना पड़ा है। इसलिए अब चुनावी हार की आशंका से तेजस्वी यादव बौखलाहट में इस तरह की भद्दी टिप्पणियां कर रहे हैं, ताकि मीडिया की छवि को नुकसान पहुंचाया जा सके।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / आकाश कुमार राय