इनरव्हील क्लब 22 जुलाई को करेगी महिलाओं के लिए वर्कशॉप का आयाेजन
जगदलपुर, 13 जुलाई (हि.स.)। इनरव्हील क्लब जगदलपुर द्वारा विश्व युवा कौशल दिवस के उपलक्ष में महिलाओं को स्किल डेवलपमेंट में सक्षम बनाने के उद्देश्य से पार्टी मेकअप एवं ग्रूमिंग का वर्कशॉप आयोजित किया जाएगा। इस वर्कशॉप में जगदलपुर की प्रसिद्ध ब्यूटिशिय
इनरव्हील क्लब


जगदलपुर, 13 जुलाई (हि.स.)। इनरव्हील क्लब जगदलपुर द्वारा विश्व युवा कौशल दिवस के उपलक्ष में महिलाओं को स्किल डेवलपमेंट में सक्षम बनाने के उद्देश्य से पार्टी मेकअप एवं ग्रूमिंग का वर्कशॉप आयोजित किया जाएगा। इस वर्कशॉप में जगदलपुर की प्रसिद्ध ब्यूटिशियन पूजा भाटिया द्वारा महिलाओं को पार्टी मेकअप एवं ग्रूमिंग की सम्पूर्ण जानकारी और लाइव मेकअप मॉडल पर डेमो दिया जायेगा।

क्लब की सचिव प्रीती आज़ाद द्वारा जानकारी दी गयी कि वर्कशॉप 22 जुलाई को शाम 4 बजे से 6 बजे तक होटल विनाश इंटरनेशनल के कलिंगा हॉल में आयोजित किया जायेगा, जिसका पंजीयन सीमित रहेगा और 21 जुलाई तक खुला रहेगा और पंजीयन शुल्क मात्र 499 का होगा जिसमे इनरव्हील क्लब द्वारा सर्टिफिकेट ऑफ़ पार्टिसिपेशन दिया जायेगा और कार्यक्रम उपरांत सभी प्रतिभागी के लिए हाई-टी की व्यवस्था रहेगी। कार्यक्रम के अधिक जानकारी इच्छुक 9174477922 एवं 7987622708 पर कर सकते हैं। क्लब की अध्यक्ष लाईबा चामड़िया द्वारा जानकारी दी गई की इस वर्कशॉप का मुख्य उद्देश्य महिलाओ में स्वरोजगार और कौशल विकास से सशक्तिकरण प्रदान करना है, ताकि महिलायें भी समाज में अपना योगदान देकर एक बेहतर राष्ट्र के निर्माण में अपना सहयोग दे सके।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राकेश पांडे