Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
जगदलपुर, 13 जुलाई (हि.स.)। महादेव घाट स्थित शंकर मंदिर में श्रावण मास के प्रारंभ होते ही शिव मंदिरों में भक्तों की भीड़ बढ़ जायेगी। कल सावन माह का प्रथम सोमवार है, जिसे देखते हुए महापौर संजय पाण्डे ने महादेव घाट स्थित शंकर मंदिर पहुंचकर पूजा अर्चना पश्चात एमआईसी सदस्य व स्थानीय पार्षद निर्मल पानीग्राही, सफाई सभापति लक्ष्मण झा के साथ मिलकर शंकर मंदिर मंदिर के आस-पास सफाई के निर्देश सफाई दरोगा को दिए। श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो इसके लिए महापौर ने संबंधित कर्मचारियों को दिशा-निर्देश दिया।
निगम महापाैर संजय पाण्डे ने नगर निगम के सफाई कर्मचारियों से कहा कि मंदिरों के आसपास किसी प्रकार की गंदगी ना हो। कचरे का ढेर मंदिर के पास ना हो इस बात का विशेष ध्यान रखा जाए। सावन माह को देखते हुए शहर के सभी मंदिरों, शिवालयों और देवालयों के आस-पास की साफ सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने का निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि श्रावण मास में पवित्र स्थानों के पास किसी भी प्रकार की गंदगी नहीं दिखनी चाहिए। सफाई दरोगा व मेट से उन्होंने कहा कि देवस्थानों के आस-पास की व्यापक साफ सफाई प्रतिदिन होनी चाहिए। इस पवित्र महीने में सभी मंदिर, शिवालय और देवालय की सफाई कर उनको सुसज्जित भी किया जाएगा। जिससे कि सभी सनातनी इस माह को पूर्ण आस्था, पवित्रता और निष्ठापूर्वक मना सकें।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राकेश पांडे