अफगानिस्तान: हेलमंद प्रांत में बड़ी मात्रा में हथियार बरामद, 58 गिरफ्तार
काबुल, 13 जुलाई (हि.स.)। अफगानिस्तान के दक्षिणी प्रांत हेलमंद में पुलिस ने बीते तीन महीनों के दौरान बड़ी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किए हैं। इस दौरान 58 लोगों को विभिन्न आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त होने के आरोप में गिरफ्तार भी किया गया
अफगानिस्तान: हेलमंद प्रांत में बड़ी मात्रा में हथियार बरामद, 58 गिरफ्तार


काबुल, 13 जुलाई (हि.स.)। अफगानिस्तान के दक्षिणी प्रांत हेलमंद में पुलिस ने बीते तीन महीनों के दौरान बड़ी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किए हैं। इस दौरान 58 लोगों को विभिन्न आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त होने के आरोप में गिरफ्तार भी किया गया है। यह जानकारी प्रांतीय आपराधिक नियंत्रण निदेशक मौलवी अब्दुल सत्तार अमीन ने रविवार को दी।

अधिकारी के अनुसार, हेलमंद की राजधानी लश्कर गाह और अन्य कई जिलों में हुए अभियानों के दौरान निम्नलिखित हथियार बरामद किए गए। जिसमें 45 पिस्तौल, 7 कलाशनिकोव राइफलें, 9 अन्य प्रकार की ऑटोमेटिक राइफलें, सैकड़ों प्रोजेक्टाइल और अन्य सैन्य उपकरण शामिल हैं। बरामद सभी हथियार और गोला-बारूद को संबंधित सुरक्षा एजेंसियों को सौंप दिया गया है।

मौलवी अमीन ने बताया कि गिरफ्तार किए गए 58 लोग चोरी, हथियारबंद लूट और हत्या जैसे गंभीर अपराधों में शामिल थे। उन्होंने चेतावनी दी कि पुलिस कानून-व्यवस्था को बिगाड़ने की किसी भी कोशिश को बर्दाश्त नहीं करेगी।

इससे पहले, हेलमंद के पड़ोसी कंधार प्रांत में शनिवार को एक अन्य अभियान में पुलिस ने 13 एके-47 राइफलें और 6 रॉकेट लॉन्चर बरामद किए थे। ये अभियान आतंकवाद और अवैध हथियारों की तस्करी पर लगाम कसने के उद्देश्य से चलाए जा रहे हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / आकाश कुमार राय