Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
पूर्वी चंपारण, 13 जुलाई (हि.स.)। जिला के सुगौली नगर पंचायत के स्टेशन रोड स्थित प्रेमनगर पोखरा इलाके में रविवार की दोपहर गैस सिलेंडर लीक होने से लगी भीषण आग में दम घुटने से एक महिला की मौत हो गई। आग संजीत झा के घर मेंलगी थी। संजीत झा के मकान में संजय कुमार सुमन अपनी परिवार के साथ किराए पर रह रहे हैं, जहां अचानक गैस सिलेंडर लीक होने के कारण भीषण आग लग गई। आग की चपेट में आने से घर में मौजूद नूतन देवी (40 की दम घुटने से मौत हो गई। इस घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है।
प्रत्यक्षदर्शियों और परिजन के अनुसार, गैस सिलेंडर में लीकेज के कारण घर में आग लग गई। कुछ ही देर में घर के अंदर धुएं का गुबार फैल गया। इस दौरान नूतन देवी अंदर ही फंस गईं। धुएं से दम घुटने के कारण वह बेहोश हो गईं और जब तक उन्हें बाहर निकाला जाता, उनकी मौत हो चुकी थी। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष व पुलिस बल के साथ अग्निशमन की टीम ने तत्परता दिखाते हुए कई घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हालांकि तब तक नूतन देवी की जान जा चुकी थी।
मृतका के पति संजय कुमार सुमन ने बताया कि गैस लीक होने से आग लगी और घर के अंदर धुआं भर गया। नूतन स्नान कर रही थी,जिससे वह घर में धुएं से घिर गयी। दम घुटने से बेहोशी के अवस्था में उसे बाहर निकाला गया। अस्पताल ले जाने पर डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। स्थानीय प्रशासन ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए मोतिहारी भेज दिया,और घटना की जांच शुरू कर दी गई है। संजय कुमार सुमन सुगौली प्रखंड में किसान सलाहकार है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / आनंद कुमार