गंभीरा पुल दुर्घटना : राज्य सरकार ने पीड़ितों को 62 लाख की आर्थिक सहायता वितरित की
गांधीनगर, 13 जुलाई (हि.स.)। मुजपुर-गंभीर पुल दुर्घटना में प्रभावित परिवारों और घायलों की सहायता के लिए राज्य सरकार अत्यंत संवेदनशील है। राज्य सरकार द्वारा घोषित आर्थिक सहायता के तहत रविवार काे सूची के अनुसार कुल 62 लाख की राशि चेक द्वारा प्रभावितों
ગંભીરા બ્રિજ દુર્ઘટના


ગંભીરા બ્રિજ દુર્ઘટના


गांधीनगर, 13 जुलाई (हि.स.)। मुजपुर-गंभीर पुल दुर्घटना में प्रभावित परिवारों और घायलों की सहायता के लिए राज्य सरकार अत्यंत संवेदनशील है। राज्य सरकार द्वारा घोषित आर्थिक सहायता के तहत रविवार काे सूची के अनुसार कुल 62 लाख की राशि चेक द्वारा प्रभावितों परिवाराें में वितरित किए गए।

राज्य सरकार द्वारा इस दुर्घटना में मृतकों के परिजनों को 4 लाख और घायलों को 50 हजार की सहायता राशि की घोषणा की गई थी। इसी के तहत रविवार काे छोटा उदेपुर के सांसद जशुभाई राठवा और पाडरा के विधायक चैतन्यसिंह झाला के द्वारा सहायता राशि के चेक वितरित किया गया। इसमें चार घायल और 15 मृतकों के परिजन शामिल हैं। सांसद जशुभाई राठवा और पाडरा के विधायक ने दुर्घटना में पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की और इस दुःखद घटना पर शोक जताते हुए घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना की।

------------------------

हिन्दुस्थान समाचार / Abhishek Barad