गंभीरा ब्रिज दुर्घटना: मुजपुर के पास नया टू-लेन हाईलेवल पुल ₹212 करोड़ की लागत से बनेगा
गांधीनगर, 13 जुलाई (हि.स.)। वडोदरा जिले के पादरा तालुका स्थित मुजपुर के पास मही नदी पर नया टू-लेन पुल बनाने के लिए मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने सड़क एवं भवन विभाग को प्रशासनिक मंजूरी दे दी है। इन दोनों कार्यों के लिए मुख्यमंत्री द्वारा ₹212 करोड़ की
મુખ્યમંત્રી ભુપેન્દ્ર પટેલ


गांधीनगर, 13 जुलाई (हि.स.)। वडोदरा जिले के पादरा तालुका स्थित मुजपुर के पास मही नदी पर नया टू-लेन पुल बनाने के लिए मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने सड़क एवं भवन विभाग को प्रशासनिक मंजूरी दे दी है। इन दोनों कार्यों के लिए मुख्यमंत्री द्वारा ₹212 करोड़ की प्रशासनिक मंजूरी प्रदान की गई है। यह पुल पादरा और आंणंद जिले के आंकलाव को जोड़ेगा। पुल का निर्माण 18 महीनों में पूर्ण किया जाएगा और उसकी टेंडर प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है।

सड़क एवं भवन विभाग के अधीक्षक अभियंता एनवी राठवा ने बताया कि मुजपुर का जो अप्रोच रोड फिलहाल टू-लेन है, उसे फोर-लेन में बदला जाएगा और उसकी चौड़ाई 7 मीटर की की जाएगी। हाईवे से पुल तक की 4.2 किलोमीटर लंबी सड़क को भी फोर-लेन किया जाएगा।

इस नए पुल के लिए, जो दुर्घटनाग्रस्त पुराने पुल के समानांतर बनेगा, सड़क एवं भवन विभाग द्वारा हाल ही में सर्वे कर डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर) तैयार की गई थी और पुल निर्माण की प्रक्रिया शुरू की गई थी। इसी बीच यहां पुल गिरने की दुर्घटना हो गई, जिससे मध्य गुजरात और सौराष्ट्र को जोड़ने वाले परिवहन मार्ग के साथ-साथ स्थानीय लोगों की रोजगार और छात्रों की आवाजाही से संबंधित समस्याएं उत्पन्न हो गईं। इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री ने तत्काल इस नए पुल के निर्माण की मंजूरी दी है।

--------------------------

हिन्दुस्थान समाचार / Abhishek Barad