Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
पूर्वी सिंहभूम, 13 जुलाई (हि.स.)। जिले के बोड़ाम थाना क्षेत्र के लावजोड़ा गांव में शनिवार देर रात पटाखा फोड़ने को लेकर बारातियों और ग्रामीणों के बीच विवाद हो गया। घटना के दौरान मारपीट में धालभूमगढ़ थाना क्षेत्र के केंदबनी निवासी गौतम धान (25), पहाड़पुर निवासी सोनू भुईयां (25), अनिल भुईयां (40), हारु कर्मकार (27) लीमाटी निवासी 16 वर्षीय नाबालिग घायल हो गए।
मिली जानकारी के अनुसार घाटशिला क्षेत्र से आई बारात का जुलूस लावजोड़ा गांव से गुजर रहा था। इस दौरान पटाखा फूटकर एक संभ्रांत परिवार के घर पर गिरा। ग्रामीणों ने पटाखा फोड़ने से मना किया, लेकिन बहस बढ़कर मारपीट में बदल गई। देर रात करीब 2 बजे दर्जनों ग्रामीणों ने पांचों बारातियों को दुल्हन के घर से पकड़कर एक स्थानीय घर में बांध दिया।
घटना की जानकारी धालभूमगढ़ के एक चौकीदार ने बोड़ाम थाना प्रभारी मनोरंजन कुमार को तीन बजे दी। इसके बाद एएसआई मोहम्मद मजीद पुलिस बल के साथ पहुंचे और साढ़े तीन बजे बंधक बने लोगों को मुक्त कराकर माचा सीएचसी अस्पताल में इलाज के लिए भेजा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गोविंद पाठक