घर में दुस्साहसिक चोरी, पुलिस जांच में जुटी
सिलीगुड़ी, 13 जुलाई (हि. स.)। आशीघर चौकी संलग्न तेलीपाड़ा इलाके में एक दुस्साहसिक चोरी की घटना घटी है। चोर ने नकदी, मोबाइल और अन्य सामान लेकर फरार हो गए। बताया जा रहा है कि शनिवार देर रात एक युवक चोरी करने के लिए घर में घुसा। चोरी के बाद जब युवक निकल
घर में दुस्साहसिक चोरी, पुलिस जांच में जुटी


सिलीगुड़ी, 13 जुलाई (हि. स.)। आशीघर चौकी संलग्न तेलीपाड़ा इलाके में एक दुस्साहसिक चोरी की घटना घटी है। चोर ने नकदी, मोबाइल और अन्य सामान लेकर फरार हो गए।

बताया जा रहा है कि शनिवार देर रात एक युवक चोरी करने के लिए घर में घुसा। चोरी के बाद जब युवक निकल रहा था तभी घर की एक महिला ने देख लिया। महिला ने चीखना-चिल्लाना शुरू कर दिया। उसकी चीख सुनकर परिवार के अन्य सदस्य भी जग गए। तब तक चोर भाग निकला गया। घर से जाते समय चोर नकदी, मोबाइल और कई सामान लेकर फरार हो गए।

परिवार का आरोप है कि चोर इलाके का ही रहने वाला है। घटना के बाद आशीघर चौकी में लिखित शिकायत दर्ज कराई गई। पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।

हिन्दुस्थान समाचार / सचिन कुमार