Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
गंदरबल, 13 जुलाई (हि.स.)। मुख्य सचिव अटल डुल्लू ने आज श्री अमरनाथ जी यात्रा (संज्या)-2025 की जमीनी व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए बालटाल बेस कैंप का व्यापक दौरा किया। इस दौरान मुख्य सचिव ने तीर्थयात्रियों को प्रदान की जा रही सुविधाओं का जायजा लेने के लिए नागरिक और पुलिस प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ-साथ अन्य संबंधित विभागों के साथ एक उच्च-स्तरीय समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में श्रद्धालुओं के लिए एक निर्बाध और आरामदायक तीर्थयात्रा अनुभव सुनिश्चित करने पर ध्यान केंद्रित किया गया।
गंदरबल के अतिरिक्त उपायुक्त सैयद फहीम बिहाकी ने मुख्य सचिव को बालटाल मार्ग से यात्रा प्रबंधन के विभिन्न पहलुओं की जानकारी दी। इनमें स्वास्थ्य और आवास सुविधाएं, पानी और बिजली आपूर्ति, स्वच्छता उपाय, बाढ़ नियंत्रण और अन्य आवश्यक रसद शामिल थे। मुख्य सचिव ने सुरक्षा और यातायात प्रबंधन योजनाओं की भी विस्तृत समीक्षा की।
गांदरबल के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक खलील पोसवाल ने सुरक्षा व्यवस्था का अवलोकन प्रस्तुत किया जिसमें सुरक्षाकर्मियों की तैनाती, निगरानी उपाय और चेहरे की पहचान प्रणाली, सीसीटीवी कवरेज और वास्तविक समय की निगरानी के लिए एकीकृत नियंत्रण कक्ष जैसी तकनीकी व्यवस्थाएँ शामिल थीं। यह बताया गया कि निर्बाध सेवाएँ सुनिश्चित करने और किसी भी आकस्मिक समस्या का तुरंत समाधान करने के लिए चौबीसों घंटे निगरानी तंत्र स्थापित किया गया है।
सभी विभागों और एजेंसियों के समन्वित प्रयासों की सराहना करते हुए मुख्य सचिव ने उनसे सुरक्षित और सफल यात्रा सुनिश्चित करने के लिए समान भावना और प्रतिबद्धता के साथ काम करने का आग्रह किया। बाद में मुख्य सचिव ने बालटाल स्थित बेस अस्पताल का दौरा किया और चिकित्सा सुविधाओं, आपातकालीन दवाओं की उपलब्धता और तीर्थयात्रियों की स्वास्थ्य संबंधी आवश्यकताओं को पूरा करने की समग्र तैयारी का निरीक्षण किया। उन्होंने चिकित्सा और पैरामेडिकल कर्मचारियों से बातचीत की और उनके समर्पण की सराहना की। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को यात्रियों की आमद को पूरा करने के लिए चिकित्सा कर्मियों, एम्बुलेंस और आवश्यक दवाओं की पर्याप्त तैनाती सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
मुख्य सचिव ने बालटाल स्थित संयुक्त पुलिस नियंत्रण कक्ष (जेपीसीआर), मौके पर पंजीकरण काउंटर, टेंट आवास और लंगर क्षेत्रों का भी दौरा किया। उन्होंने तीर्थयात्रियों, सेवा प्रदाताओं और लंगर सेवादारों से बातचीत की और सुविधाओं के बारे में प्रत्यक्ष प्रतिक्रिया प्राप्त की। तीर्थयात्रियों ने व्यवस्थाओं पर संतोष व्यक्त किया और प्रशासन के सक्रिय दृष्टिकोण की सराहना की।
मुख्य सचिव के साथ विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी सचिव डॉ. शाहिद इकबाल चौधरी; ग्रामीण स्वच्छता महानिदेशक; गांदरबल के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक; गांदरबल के अतिरिक्त उपायुक्त; बालटाल के शिविर निदेशक और नागरिक एवं पुलिस प्रशासन के अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।
हिन्दुस्थान समाचार / अमरीक सिंह