बिलासपुर, जीपीएम, कोरिया, सुरजपुर, बलरामपुर, जशपुर और सरगुजा जिला में भारी बारिश का अलर्ट
रायपुर, 13 जुलाई (हि.स.)। मौसम विभाग ने रविवार को 7 जिलों में भारी बारिश और बिजली गिरने का यलो अलर्ट जारी किया है। इनमें बिलासपुर, जीपीएम, कोरिया, सुरजपुर, बलरामपुर, जशपुर और सरगुजा जिला शामिल है। वहीं अन्य जिलों में मौसम सामान्य रहेगा। मौसम विभाग ने
छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों में हुई बारिश


रायपुर, 13 जुलाई (हि.स.)। मौसम विभाग ने रविवार को 7 जिलों में भारी बारिश और बिजली गिरने का यलो अलर्ट जारी किया है। इनमें बिलासपुर, जीपीएम, कोरिया, सुरजपुर, बलरामपुर, जशपुर और सरगुजा जिला शामिल है। वहीं अन्य जिलों में मौसम सामान्य रहेगा। मौसम विभाग ने कई जिलों में आंधी, तेज हवा और आकाशीय बिजली को लेकर अलर्ट जारी किया है। पिछले चार दिनों से हुई बारिश के बाद अब छत्तीसगढ़ में मानसून धीमा पड़ गया है।

उत्तरी छत्तीसगढ़ को छोड़कर मध्य छत्तीसगढ़ में बारिश रुक सी गई है और धुप निकल आई है। मौसम विभाग ने कहा है कि राज्य के मध्य और दक्षिण जिलों में आगामी 5 दिनों तक हल्की से मध्यम वर्षा की गतिविधि में गिरावट देखने को मिलेगी। धमतरी, बालोद, राजनांदगांव, गरियाबंद, महासमुंद, रायपुर, बलौदा बाजार, जांजगीर-चांपा, रायगढ़, बिलासपुर, दुर्ग, बेमेतरा, कबीरधाम और मुंगेली जिलों में मेघगर्जन, आकाशीय बिजली और तेज हवा के साथ बारिश होने की संभावना जताई गई है। लोगों और किसानों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।

बीते 24 घंटों में सरगुजा संभाग के कई हिस्सों में अच्छी बारिश दर्ज की गई। दौरा कोचली में 8 सेमी, शंकरगढ़ में 6 सेमी और बलरामपुर, मनोरा व चलगली में 5-5 सेमी वर्षा हुई। वहीं बिलासपुर, दुर्ग और बस्तर संभागों में भी विभिन्न स्थानों पर 2 से 4 सेमी तक बारिश दर्ज की गई। अब तक बलरामपुर जिले में सबसे ज्यादा 540.3 मिमी बारिश दर्ज हुई है जबकि सबसे काम बेमेतरा जिले में 176.4 मिमी बारिश दर्ज की गई है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / केशव केदारनाथ शर्मा