Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
सिलीगुड़ी, 13 जुलाई (हि. स.)। उत्तर बंगाल डिस्ट्रीब्यूटर वेलफेयर एसोसिएशन की नक्सलबाड़ी शाखा की तरफ से रविवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर नक्सलबाड़ी विज्ञान केंद्र के संयुक्त पहल में नक्सलबाड़ी यूनाइटेड क्लब में आयोजित किया गया। जिसमें एसोसिएशन के सदस्य सहित आम लोनों ने बढ़-चढ़ कर स्वेच्छिक रक्तदान किया।
इस दौरान सिलीगुड़ी महकमा परिषद के सभाधिपति अरुण घोष भी मौजूद थे। उत्तर बंगाल डिस्ट्रीब्यूटर वेलफेयर एसोसिएशन की तरफ से बताया गया कि उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में रक्त की कमी है। थैलेसीमिया समेत विभिन्न रोगियों को रक्त की आवश्यकता होती है। जिसके मद्देनजर यह रक्तदान शिविर आयोजित की गई है। आगे भी जरूरत पड़ने पर एसोसिएशन की तरफ से शिविर का आयोजन किया जाएगा।
हिन्दुस्थान समाचार / सचिन कुमार