Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
उत्तर प्रदेश, 13 जुलाई (हि.स.) बुंदेलखंड के प्रसिद्ध तीर्थ स्थल जालौन के पंचनद संगम से एक सैकड़ा से अधिक कावड़ यात्रियों का जत्था रविवार को जिला फर्रुखाबाद स्थित सिंगी रामपुर से गंगाजल लाने के लिए धूमधाम से रवाना हुआ है।
ज्ञात हो कि सनातन धर्म में श्रावण मास को शिव आराधना का पवित्र महीना माना जाता है । इस पूरे माह में बहुतांश सनातनी तीर्थ स्थानों पर जाकर शिव पूजा अर्चना अथवा रुद्राभिषेक, महामृत्युंजय जाप या जलाभिषेक करते हैं। श्रावण मास भर शिव भक्त कावड़ यात्रा निकालकर किसी तीर्थ स्थल की पवित्र नदी से जल लेकर जाते हैं और अपने क्षेत्र एवं गांव के प्रसिद्ध शिव मंदिरों पर जलाभिषेक करते हैं। इसी क्रम में गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी पंचनद संगम तीर्थ क्षेत्र के ग्राम कंजौसा से द्वितीय सुपरफास्ट डाक कावड़ यात्रा का आयोजन किया जिसमें लगभग एक सैकड़ा शिव भक्त समूह बनाकर फर्रुखाबाद के सिंगी रामपुर से गंगाजल लाने के लिए रवाना हुए।
ग्राम कंजौसा से शुरू हुई। कावड़ यात्रियों में शिवराज सिंह बीडीसी, अवनीश निषाद ,प्रीतम निषाद, रवि ,पुष्पेंद्र ,दीपू, अनिल, पंकज ,भोगीलाल ,बिहारी ,अरुण, संदीप,लोकेंद्र,अंकित ,विजय,रामजी, जीतू, अपरवल, शिवसिंह, संगम लाल, गोलू ,राजकिशोर, कुलदीप, केशव, सोवरन ,शिवम, संदीप अंकुश, नितिन, कन्हैया, अशोक आदि लगभग एक सैकड़ा शिव भक्तो ने जय पंचनद धाम व बम भोले का जय घोष करते हुए भक्ति गीतों पर नाचते थिरकते यात्रा का शुभारंभ किया।
ग्राम कंजौसा की महिलाओं ने कावड़ यात्रियों का तिलक किया , ग्रामवासियों ने उन्हें माल्यार्पण की ।
इस अवसर पर श्री बाबा साहब मंदिर के महंत सुमेरवन ने आशीर्वाद देकर कावड़ यात्रा को हरी झंडी दिखाई। यह कावड़ यात्री दिन रात सफर करते हुए गंगाजल लेकर सोमवार को वापस पंचनद धाम आ जाएंगे और यहां जिला इटावा की सीमा स्थित प्रसिद्ध शिव मंदिर भारेश्वर महादेव, पंचनद के कालेश्वर महादेव तथा जालौन जिला में पंचनद संगम तट पर श्री बाबा साहब मंदिर पर जलाभिषेक करेंगे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विशाल कुमार वर्मा