Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
पाली, 11 जुलाई (हि.स.)। गुड़ा एंदला थाना क्षेत्र में शुक्रवार काे हुए एक भीषण सड़क हादसे में नवविवाहित दंपती की जान चली गई। रामपुरा की ढाणी के पास एक तेज़ रफ्तार कार ने बाइक सवार प्रकाश (25) और उसकी पत्नी रिंकू (21) को टक्कर मार दी। हादसे में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। यह हादसा उस वक्त हुआ जब दंपती ससुराल से लौट रहा था।
सिर पर लगी गंभीर चोटें बनी जानलेवा
गुड़ा एंदला थाने के एएसआई शेषाराम के अनुसार प्रकाश गुरुवार को अपनी पत्नी रिंकू को लेकर रामनाडा की ढाणी (ससुराल) गया था। शुक्रवार काे दोनों गांव लौट रहे थे कि रामपुरा की ढाणी के पास एक तेज रफ्तार कार ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भयानक थी कि दोनों उछलकर सड़क किनारे जा गिरे और सिर पर गंभीर चोट लगने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
सात महीने पहले ही बंधे थे वैवाहिक बंधन में
परिजनों के अनुसार प्रकाश की पहली शादी किसी कारणवश टूट गई थी। करीब सात महीने पहले उसका नाता विवाह रिंकू से हुआ था। दोनों का जीवन नई शुरुआत की ओर बढ़ रहा था, लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था। प्रकाश सूरत में कपड़े की दुकान पर काम करता था और हाल ही में गांव लौटा था। हादसे की खास बात यह रही कि प्रकाश पत्नी को ससुराल छोड़ने नहीं, बल्कि लेने गया था। दोनों की यह मुलाकात एक भावुक विदाई में बदली थी, जो जीवन की आखिरी यात्रा बन गई। ग्रामीणों और परिजनों में हादसे को लेकर गहरा शोक है।
पोस्टमार्टम के बाद सौंपे गए शव
पुलिस ने दोनों के शवों को गुंदोज अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया, जहां पोस्टमार्टम के बाद उन्हें परिजनों को सौंप दिया गया। क्षतिग्रस्त कार और बाइक को पुलिस ने जब्त कर लिया है और चालक की तलाश जारी है। हादसे के बाद मृतक के गांव में मातम पसरा हुआ है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रोहित