उम्मेद स्टेडियम : बदहाल व्यवस्थाओं को लेकर खेल मंत्री नाराज
अधिकारियों को लगाई फटकार, खिलाडिय़ों से संवाद कर लिया फीडबैक, कमियां दूर करने के निर्देश जोधपुर, 11 जुलाई (हि.स.)। उद्योग विभाग, खेल एवं युवा मामले विभाग, स्किल और सैनिक कल्याण विभाग के कैबिनेट मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने जोधपुर प्रवास के
jodhpur


अधिकारियों को लगाई फटकार, खिलाडिय़ों से संवाद कर लिया फीडबैक, कमियां दूर करने के निर्देश

जोधपुर, 11 जुलाई (हि.स.)। उद्योग विभाग, खेल एवं युवा मामले विभाग, स्किल और सैनिक कल्याण विभाग के कैबिनेट मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने जोधपुर प्रवास के दूसरे दिन राजकीय उम्मेद स्टेडियम का निरीक्षण किया। यहां खेल छात्रावास का निरीक्षण करने के साथ ही यहां की व्यवस्थाओं को लेकर अधिकारियों को फटकार लगाई। उन्होंने जिमनास्टिक प्रशिक्षण ले रही छात्राओं से संवाद कर समस्याओं की जानकारी ली। इसके साथ ही जिमनास्टिक को बेहतर सुविधा देने को लेकर अधिकारियों को प्लान बनाने के निर्देश दिए। इसके अलावा फुटबॉल को लेकर भी निर्देश दिए गए। इसके बाद राजस्थान राज्य खेल संस्थान जोधपुर एवं शारीरिक शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय का भी दौरा किया।

कैबिनेट मंत्री ने यहां सुविधाओं को लेकर और क्या कुछ हो सकता है इसको लेकर दो तीन सप्ताह में ही प्लान बनाकर भेजने के निर्देश दिए है। स्पोर्टस कॉम्प्लेक्स के अधूरे निर्माण को जल्द पूरा करने का निर्देश दिया गया। कैबिनेट मंत्री राठौड़ ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि खेलों को आगे बढ़ाने का लगातार प्रयास किया जा रहा है। खिलाडिय़ों को प्रमोट करने के साथ विश्वस्तर पर भारतीय प्रतिभाएं निखर सकें इसके लिए केन्द्र-राज्य सरकार लगातार प्रयासरत है। कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने कहा कि मैं खुद खिलाड़ी रहा हूं, तो मुझे इनकी समस्याओं की जानकारी रहती है ऐसे में विजिट के बाद जो कमियां है, उनको दूर कर खिलाडिय़ों का आगे बढ़ाने के लिए नए प्लान तैयार किए जाएंगे।

एमओयू को धरातल पर उतारने का प्रयास

इसके साथ उद्योग को लेकर कहा कि राइजिंग राजस्थान के जरिए जो एमओयू हुए है, उनको धरातल पर उतारने का प्रयास किया जा रहा है। एक जाइंट ग्रुप बनाया है, ताकि उद्योगों एवं सरकार के बीच सामंजस्य बनाए और जो भी समस्याएं है उनको दूर कर उद्योग का विकास हो सके। इसके साथ ही नई पॉलिसी बनाई जा रही है। आगामी स्टोन मार्ट 2026 का आयोजन होने जा रहा है। जिसके लिए लघु उद्योग भारती को भी जोड़ा गया है। राजस्थान का पत्थर विश्व प्रसिद्ध है सुविधा का विस्तार होने पर उद्योग को बढ़ावा मिलेगा।

कैबिनेट मंत्री ने कहा कि जोधपुर का हैंडीक्राफ्ट काफी एक्सपोर्ट होता है, तो उसको आगे बढ़ाने के लिए क्या कुछ हो सकता है इसके लिए आगामी तीन माह में जो पॉलिसी तैयार हो रही है, उसमें विचार किया जा रहा है। विशेषकर एक्सपोर्ट के लिए बंदरगाह होना आवश्यक है, ताकि ट्रांसपोर्ट की लागत कम हो सके इसके लिए भी प्रयास किया जा रहा है।

हिन्दुस्थान समाचार / सतीश