Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
पूर्वी सिंहभूम, 11 जुलाई (हि.स.)। कदमा के एडीएल सोसाइटी हाई स्कूल में कक्षा 9 के छात्र आसिफ खान के इंस्पायर अवार्ड की 10 हजार की राशि शिक्षक की ओर से हड़प लेने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। छात्र के पिता अरीफ खान ने बताया कि आसिफ का चयन विज्ञान प्रोजेक्ट के लिए केंद्र सरकार की इंस्पायर अवार्ड योजना में हुआ था, जिसके तहत छात्र के बैंक खाते में 10 हजार रुपये भेजे गए थे ताकि वह मॉडल या प्रोजेक्ट तैयार कर सके।
लेकिन छात्र ने आरोप लगाया कि विद्यालय के विज्ञान शिक्षक ने उसे बैंक ले जाकर रुपये निकलवाए और अपने पास रख लिए। इसके बाद विद्यालय की ओर से लगातार दबाव बनाया गया कि ये पैसे जल्द से जल्द जमा कर दो। छात्र ने बताया कि उसे कहा गया था कि चयन के बाद प्रोजेक्ट को रांची ले जाया जाएगा, लेकिन तीन महीने बीतने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई।
पिता आरिफ खान ने बताया कि जब उनका बेटा मैट्रिक की मार्कशीट लेने स्कूल गया तो उसे यह कहकर रोक दिया गया कि पहले पिता को बुलाओ। बाद में तीन शिक्षक उनके घर पहुंचे और शिकायत वापस लेने का दबाव बनाने लगे। अरीफ खान ने कहा कि शिक्षक ने रुपये लौटाने की भी कोशिश की, लेकिन उन्होंने स्पष्ट कर दिया कि वे विद्यालय के महासचिव के समक्ष ही पैसे लेंगे।
उन्होंने बताया कि शिक्षक नोटों की गड्डी लेकर आए थे, लेकिन उनके इंकार करने पर शिक्षक गाड़ी लेकर चले गए।
मामले की गंभीरता को देखते हुए यासिफ खान ने डीसी से शिकायत की थी। शुक्रवार को झारखंड शिक्षा विभाग के अधिकारियों की एक टीम जांच के लिए बिष्टुपुर स्थित कार्यालय पहुंची। वहां छात्र को बुलाकर पूछताछ की गई।
सूत्रों के अनुसार, विभागीय जांच के बाद दोषी पाए जाने पर शिक्षक पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की संभावना है। फिलहाल छात्र और परिवार न्याय की मांग कर रहे हैं ताकि ऐसी घटनाएं दोबारा न हों।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गोविंद पाठक