Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
जोधपुर, 11 जुलाई (हि.स.)। भारतवर्ष में अग्रवाल समाज के उत्थान एवं विकास को लेकर अखिल भारतीय अग्रवाल संगठन की राष्ट्रीय कोर कार्यकारिणी बैठक का आयोजन 13 जुलाई को जोधपुर में किया जाएगा। यह बैठक श्री अग्रसेन संस्थान भवन, पहला पुलिया में आयोजित होगी।
इस बैठक की अध्यक्षता राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. सुशील गुप्ता करेंगे तथा राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रदीप मित्तल के सान्निध्य में बैठक संपन्न होगी। पश्चिमी राजस्थान अग्रवाल संगठन के प्रदेश अध्यक्ष उमेश लीला एवं राष्ट्रीय मंत्री राकेश कुमार बंसल ने बताया कि यह बैठक भारत के विभिन्न राज्यों व शहरों से आने वाले अग्रवाल समाज के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में आयोजित होगी। दिल्ली, हैदराबाद, छत्तीसगढ़, बेंगलुरु, फरीदाबाद, ग्वालियर, पंचकूला, शिमला, इंदौर, बठिंडा, भोपाल, जयपुर, डीडवाना, श्रीगंगानगर, पाली, बालोतरा, पदमपुर, बाड़मेर, आबू रोड, झुंझुनू, चंडीगढ़, हापुड़, अजमेर, अलवर आदि स्थानों से प्रतिनिधि जोधपुर में इस बैठक के लिए पहुंचेंगे।
बैठक संयोजक जोधपुर जिला अग्रवाल संगठन के अध्यक्ष हीरालाल मोदी होंगे। महामंत्री अनिल कुमार सिंघल ने बताया कि बैठक की तैयारियों को लेकर एक पूर्व बैठक आयोजित की गई, जिसमें विभिन्न कार्यों के लिए समितियों का गठन किया गया। तैयारी बैठक में प्रमुख रूप से उमेश लीला, हीरालाल मोदी, राकेश बंसल, अनिल कुमार सिंघल, सुमित गोयल, अरुण सिंघल, मनीष जालानी, अरविंद अग्रवाल, विजय मुरारका, सुजीत पोद्दार, घनश्याम सराफ, सुधीर गुप्ता, संजय सिंघल, राम प्रकाश अग्रवाल, दीपक अग्रवाल आदि समाजबंधु उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / सतीश