ज्यौनार को लेकर महापौर ने किया भट्टी पूजन अग्रवाल कॉलेज में जीमेंगे 50 हजार लोग
जयपुर, 11 जुलाई (हि.स.)। अग्रवाल कॉलेज परिसर में 13 जुलाई को ज्यौनार का आयोजन किया जा रहा है। हेरिटेज निगम महापौर कुसुम यादव ने शुक्रवार को भट्टी पूजन किया। ज्यौनार में यहां पर 50 हजार लोग एक साथ दाल बाटी चूरमा जीमेंगे। इस कार्यक्रम में भाग लेने के
निगम


जयपुर, 11 जुलाई (हि.स.)। अग्रवाल कॉलेज परिसर में 13 जुलाई को ज्यौनार का आयोजन किया जा रहा है। हेरिटेज निगम महापौर कुसुम यादव ने शुक्रवार को भट्टी पूजन किया। ज्यौनार में यहां पर 50 हजार लोग एक साथ दाल बाटी चूरमा जीमेंगे। इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए कूपन वितरित किए जा रहे है। शुक्रवार को गोविंद देव जी मंदिर में ज्यौनार को लेकर एक घंटे में ही 10 हजार लोगों ने कूपन प्राप्त कर लिए। अग्रवाल कॉलेज में 50 हजार लोगों के जीमन के लिए 20&400 का भव्य वॉटरप्रूफ डोम बनाया जा रहा है। इसमें पुलिस प्रशासन और स्वयं सेवकों की तीन लेयर की सुरक्षा व्यवस्था रहेगी। भोजन बनाने के लिए 500 हलवाई की टीम जुट गई है। जीमाने की व्यवस्था को 700 से अधिक वेटर संभालेंगे। ज्यौनार आयोजन के फलस्वरूप आमजन के लिए राज्य सरकार के द्वारा अंत्योदय योजना का भी विशेष स्टॉल लगना प्रस्तावित है। जिसमें निम्न गरीब तबके लोगों के लिए राज्य सरकार की ओर से चलाई जा रही योजनाएं ( मुख्यमंत्री स्वनिधि रोजगार योजना, मुख्यमंत्री आवास योजना, श्रम विभाग की योजना, ई जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र, मुख्यमंत्री आवास योजना) आदि योजनाओं का भी लाभ मिल सकें।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश