शिक्षकों की कमी को लेकर शंकरदाह स्कूल में तालाबंदी
धमतरी, 11 जुलाई (हि.स.)। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय शंकरदाह में शिक्षकों की कमी सहित अन्य मांगों को लेकर शुक्रवार अभिभावकों और विद्यार्थियों ने तालाबंदी कर दिया। स्कूल गेट के सामने बैठकर स्कूल के छात्र - छात्राओं ने शिक्षक की मांग को लेकर लगभग
शंकरदाह स्कूल के बाहर गेट पर तालाबंदी कर बैठे छात्र - छात्राएं।


धमतरी, 11 जुलाई (हि.स.)। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय शंकरदाह में शिक्षकों की कमी सहित अन्य मांगों को लेकर शुक्रवार अभिभावकों और विद्यार्थियों ने तालाबंदी कर दिया। स्कूल गेट के सामने बैठकर स्कूल के छात्र - छात्राओं ने शिक्षक की मांग को लेकर लगभग दो घंटे प्रदर्शन किया। तालाबंदी की जानकारी मिलते ही जिला शिक्षा अधिकारी टी आर जगदल्ले ने स्कूल पहुंचकर छात्रों से चर्चा की। इनके आश्वासन के बाद ताला खोला गया।

जिले में नए शिक्षा सत्र शुरू होते ही कई स्कूलों में विभिन्न मांगों और समस्याओं को लेकर स्कूल की तालाबंदी की जा रही है। शंकरदाह स्कूल में व्याख्याताओं सहित अन्य पदों की पूर्ति के लिए एवं संलग्न कर्मचारियों की मूल संस्था में वापसी को लेकर एक जुलाई को कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया था। कुछ दिन पहले ही रुद्री के बेंद्रानवागांव में तालाबंदी की गई थी। वहीं शुक्रवार को धमतरी से लगे ग्राम शंकरदाह के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में छात्रों ने तालाबंदी कर दी। स्कूल में तालाबंदी की सूचना मिलते ही जिला शिक्षा अधिकारी टी आर जगदल्ले, नायब तहसीलदार जितेंद्र डहरे, अर्जुनी थाना प्रभारी चंद्रकांत साहू पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। लगातार समझाइश और आश्वासन के बाद ताला खोला गया। इसके बाद डीईओ की सभी प्रमुख लोगों के साथ बैठक हुई। आश्वासन दिया गया कि यहां पर परीक्षा परिणाम बेहतर करने के लिए प्रयास किए जाएंगे और शिक्षकों की समस्या को भी हल किया जाएगा इसके बाद पढ़ाई शुरू हुई।

दर्ज संख्या 400 से घटकर 200 हुई

ग्रामीणों ने बताया कि कुछ वर्ष पूर्व यहां की दर्ज संख्या 400 थी अब जो गिरकर 200 तक पहुंच गई है। बच्चे प्रति वर्ष टीसी निकालकर जा रहे हैं। वहां मौजूद विद्यार्थियों ने भी कहा कि लगातार परीक्षा परिणाम गिर रहा है। यदि ऐसी स्थिति रही तो टीसी निकालने को मजबूर होंगे। यहां पर विषय के शिक्षक नहीं है, अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे हैं। इस दौरान जिला पंचायत सदस्य मोनिका देवांगन, सरपंच रमी गौतम, उप सरपंच विनोद डिंडोलकर, शाला प्रबंधन एवं विकास समिति के अध्यक्ष हेमंत कुमार साहू, रामकृष्ण ध्रुव, अमृत ध्रुव, गोपेश साहू, डोड़की उपसरपंच शुभम सिन्हा, पालक समिति के अध्यक्ष सोमन देवांगन सहित अन्य अभिभावक, शाला विकास समिति के सदस्य, छात्र - छात्राएं बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

शंकरदाह स्कूल में पर्याप्त शिक्षक है : डीईओ जगदल्ले

जिला शिक्षा अधिकारी टी आर जगदल्ले ने बताया कि शंकरदाह स्कूल में पर्याप्त शिक्षक है। भौतिकी के एक शिक्षक पिछले समय निलंबित हुए थे। उसके एवज में शिक्षक की मांग की गई थी। यहां गणित के शिक्षक है, वो भी भौतिकी पढ़ा सकते है। प्राचार्य को पहले ही निर्देशित किया था कि गणित के व्याख्याता से भौतिकी पढ़वाया जाए। प्यून की व्यवस्था कर दिए है। एक कैंपस में प्राथमिक और माध्यमिक स्कूल है वहां के शिक्षकों की भी सेवा ले सकते है। लेकिन शिक्षकों की कमी नहीं है। 15 दिन में शिक्षक प्रदाता के रूप में व्यवस्था हो जाएगी।ग्रंथपाल जिला शिक्षा कार्यालय में अटैच है जिसे वापस बुलाया जाएगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रोशन सिन्हा