Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
बलौदाबाजार, 11 जुलाई (हि.स.)। कलेक्टर दीपक सोनी के निर्देश पर शुक्रवार क़ो जिला प्रशासन क़ी टीम ने बाढ़ संभावित क्षेत्रों का दौरा कर स्थिति का जायजा लिया। इस दौरान पुल के दोनों ओर तैनात कर्मचारियों क़ो अलर्ट रहने के निर्देश दिये गए।
अपर कलेक्टर मिथलेश डोंडे के नेतृत्व में टीम ने विकासखंड पलारी अंतर्गत महानदी पर निर्मित अमेठी घाट एनीकट का निरीक्षण किया। एनीकट में अभी भी पुल के ऊपर से पानी बह रहा है लेकिन जल स्तर कम हुआ है। इस दौरान मौक़े पर उपस्थित कोटवार व कंस्टेबल से पूछताछ कर अलर्ट रहने तथा लोगों क़ो नदी तट पर न जाने चेतावनी देने के निर्देश दिये। अपर कलेक्टर श्री डोंडे ने एक-एक अतिरिक्त कोटवार और कांस्टेबल क़ी ड्यूटी वैकल्पिक रूप से ड्यूटी लगाने के निर्देश दिये। उन्होंने ग्रामीणों क़ो भी सतर्क रहने कहा।
जिले में हो रही लगातार बारिश से जिले के विभिन्न नदी- नालो में जल स्तर बढ़ने से बाढ़ क़ी संभावना क़ो देखते हुए कलेक्टर दीपक सोनी के निर्देश पर जिन पुल- पुलिययों के ऊपर से पानी बह रहा है उनमे आवागमन बंद कर दिया गया है। वर्तमान में विकासखंड कसडोल में टेमरी नाला, पलारी में अमेठी घाट, भाटापारा में सेमरिया घाट, सिमगा में तरपोंगा पुलिया एवं कुलीपोटा पुलिया में बैरिकेटिंग कर आवागमन बंद किया गया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गायत्री प्रसाद धीवर