सूरजपुर : नशीली इंजेक्शन के साथ दो तस्कर गिरफ्तार
सूरजपुर, 11 जुलाई (हि.स.)। डीआईजी व एसएसपी प्रशांत कुमार ठाकुर के सख्त निर्देश पर जिले के सभी पुलिस थानाय-चाैकी के द्वारा लगातार अवैध कारोबार और नशे के विरूद्ध कार्यवाई की जा रही है। शुक्रवार को जिले के बसदेई पुलिस ने दाे लोगों से 40 पीस नशीली इंजेक्
नशीली इंजेक्शन के साथ दो तस्कर गिरफ्तार


सूरजपुर, 11 जुलाई (हि.स.)। डीआईजी व एसएसपी प्रशांत कुमार ठाकुर के सख्त निर्देश पर जिले के सभी पुलिस थानाय-चाैकी के द्वारा लगातार अवैध कारोबार और नशे के विरूद्ध कार्यवाई की जा रही है। शुक्रवार को जिले के बसदेई पुलिस ने दाे लोगों से 40 पीस नशीली इंजेक्शन जब्त कर उसके विरूद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई कर आराेपिताे काे गरफ्तार किया गया है।

सूरजपुर पुलिस के द्वारा मिली जानकारी अनुसार, आज शुक्रवार को पुलिस चौकी बसदेई को मुखबिराे से सूचना मिली कि ग्राम जूर निवासी शेख नेजायत और ग्राम बंजा निवासी डीएस कुमार सैनी एक मोटर सायकल में नशीली इंजेक्शन बिक्री करने ग्राम जूर से बंजा की ओर जा रहे है। पुलिस टीम के द्वारा ग्राम जूर में घेराबंदी कर मोटरसाइकिल सहित दोनों आराेपिताें को पकड़ा। उनके कब्जे से लिजेसिक इंजेक्शन 40 पीस एविल इंजेक्शन 40 कुल 80 पीस नशीली इंजेक्शन जब्त किया गया है। जिसकी बाजारू कीमत करीब 40 हजार रूपये है।

इस मामले में नशीली इंजेक्शन व परिवहन में प्रयुक्त मोटरसाइकिल जब्त कर धारा 21सी एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाई कर आरोपित शेख नेजायत उम्र 35 वर्ष ग्राम जूर चौकी बसदेई एवं डीएस कुमार सैनी उम्र 19 वर्ष ग्राम बंजा चौकी बसदेई को गिरफ्तार किया गया। इस कार्यवाई में चौकी प्रभारी बसदेई योगेन्द्र जायसवाल व उनकी टीम सक्रिय रही।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विष्णु पांडेय