थानों में जब्त 12 वाहनों की नीलामी
जयपुर, 11 जुलाई (हि.स.)। जिला जयपुर (उत्तर) पुलिस की ओर से थानों में जब्त 12 वाहनों की नीलामी विधाधर नगर थाने में की गई। इस नीलामी से 1 लाख 64 हजार 100 रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ है। पुलिस उपायुक्त जयपुर (उत्तर) राशि डोगरा डूडी ने बताया कि जयपु
थानों में जब्त 12 वाहनों की नीलामी: नीलामी से 1 लाख 64 हजार रुपये का प्राप्त हुआ राजस्व


जयपुर, 11 जुलाई (हि.स.)। जिला जयपुर (उत्तर) पुलिस की ओर से थानों में जब्त 12 वाहनों की नीलामी विधाधर नगर थाने में की गई। इस नीलामी से 1 लाख 64 हजार 100 रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ है।

पुलिस उपायुक्त जयपुर (उत्तर) राशि डोगरा डूडी ने बताया कि जयपुर पुलिस कमिश्नर के निर्देशानुसार पुलिस थानों में लम्बे समय से स्वापक औषधि और मनः प्रभावी पदार्थ अधिनियम, 1985 (एनडीपीएस एक्ट) के तहत जब्तशुदा वाहनों की नीलामी की कार्यवाही की गई। नीलामी की कार्यवाही अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जयपुर उत्तर-द्वितीय बजरंग सिंह के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। टीम द्वारा सभी जब्त वाहनों की सूची तैयार कर न्यायालय द्वारा स्वापक औषधि और मनः प्रभावी पदार्थ अधिनियम, 1985 की धारा 52ए की के तहत निस्तारण की कार्यवाही पूर्ण कराकर जिले में 1 चौपहिया एवं 11 दोपहिया वाहनों की नीलामी की विज्ञप्ति जारी कर नीलामी की प्रक्रिया की गई है। जहां खुली बोली के माध्यम से नियमानुसार धरोहर राशि जमा कराने के पश्चात विधाधर नगर थाने में 12 वाहनो के नीलामी की कार्यवाही की गई। जिसमें 1 लाख 64 हजार 100 रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ ।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश