Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
दक्षिण 24 परगना, 10 जुलाई (हि.स.)।दक्षिण 24 परगना जिले के डायमंड हार्बर नगरपालिका इलाके में जेटी घाट के पास बुधवार रात एक महिला ने हुगली नदी में कूदकर आत्महत्या कर ली।
स्थानीय लोगों और पुलिस सूत्रों के अनुसार, रात करीब 9 बजे अचानक महिला ने नदी में छलांग लगा दी। चूंकि उस समय ज्वार चल रहा था, इसलिए महिला कुछ ही क्षणों में गहरे पानी में डूब गईं।
प्रत्यक्षदर्शियों की सूचना पर तुरंत डायमंड हार्बर थाने की पुलिस और आपदा प्रबंधन दल मौके पर पहुंचा और महिला की तलाश में नदी में अभियान शुरू किया गया। हालांकि देर रात तक तलाशी अभियान चलाने के बावजूद महिला का शव बरामद नहीं हो सका।
फिलहाल महिला की पहचान स्पष्ट नहीं हो सकी है और आत्महत्या के पीछे के कारणों का भी पता नहीं चल पाया है।
गुरुवार सुबह एक बार फिर से तलाशी अभियान शुरू किया गया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय पाण्डेय