संजय सेठ और अन्य जनप्रतिनिधि 11 को करेंगे बाबा आम्रेश्वर धाम श्रावणी मेले का उद्घाटन
खूंटी, 10 जुलाई (हि.स.)। बाबा आम्रेश्वर धाम में शुक्रवार से शुरू हो रहे श्रावणी मेले का उद्घाटन केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री संजय सेठ सहित अन्य जनप्रतिनिधि करेंगे। अन्य झारखंड जनप्रतिनिधियों में पर्यटन मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू, सांसद कालीचरण मुंडा,
संजय सेठ और अन्य जनप्रतिनिधि शुक्रवार को करेंगे बाबा आम्रेश्वर धाम श्रावणी मेले का उद्घाटन


खूंटी, 10 जुलाई (हि.स.)। बाबा आम्रेश्वर धाम में शुक्रवार से शुरू हो रहे श्रावणी मेले का उद्घाटन केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री संजय सेठ सहित अन्य जनप्रतिनिधि करेंगे। अन्य झारखंड जनप्रतिनिधियों में पर्यटन मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू, सांसद कालीचरण मुंडा, तोरपा के विधायक सुदीप गुड़िया, खूंटी के विधायक रामसूर्या मुंडा और जय शंकर पाठक, अध्यक्ष झारखंड राज्य हिंदू धार्मिक न्यास पर्षद, जिले की उपायुक्त आर रोनिटा, पुलिस अधीक्षक मनीष टोप्पो और पूर्व विधायक नीलकंठ सिंह मुंडा और कोचे मुंडा मौजूद रहेंगे।

उद्घाटन 11 जुुलाई को दोपहर 12 बजे किया जाएगा। बाबा आम्रेश्वर धाम प्रबंध समिति की अगुवाई में स्वंभू देवाधिदेव महादेव के गर्भगृह में पूजन और आरती के बाद नारियल फोड़ कर पवित्र श्रावण माह की शुरूआत की जाएगी। समिति की ओर से जारी विज्ञप्ति में बताया गया कि श्रावणी मेले का समापन नौ अगस्त को होगा। इस बार सावन महीने में चार सोमवारी 14 जुलाई, 21 और 28 जुलाई और चार अगस्त को होगी। विज्ञप्ति में बताया गया कि श्रावणी मेले के उद्घाटन समारोह में प्रबंध समिति के सभी सदस्यों की उपस्थिति अनिवार्य है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अनिल मिश्रा